Kenya new head coach Dodda Ganesh: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश को केन्या ने अपनी मेन्स क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया और फिलहाल इस टीम के साथ उनका एक साल का करार है। 51 साल के डोडा गणेश को भारत के लिए ज्यादा खेलने का मौका तो नहीं मिल पाया, लेकिन वो अपनी शानदार गेंदबाजी एक्शन के लिए जाने जाते थे जो कपिल देव की तरह था। डोडा गणेश ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के रूप में नहीं की थी। वो कुछ और बनना चाहते थे, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ ने उनकी गेंदबाजी प्रतिभा को पहचाना और वो भारत के लिए खेलने में सफल हुए।
डोडा ने विकेटकीपर और ओपनर के रूप में की थी शुरुआत
डोडा गणेश ने जब अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी तब उन्होंने विकेटकीपर और ओपनर बल्लेबाज के रूप में अपना सफर शुरू किया था। जब वो क्रिकेट के गुर सीख रहे थे उन दिनों में उनके रोल मॉडल केरल के विकेटकीपर के.एन. अनंथापद्मनाभन और भारत के विश्व कप विजेता विकेटकीपर सैयद किरमानी थे। इसके बाद उनकी गेंदबादी प्रतिभा की सही पहचान गुंडप्पा विश्वनाथ ने की और उन्हें चिकना क्लब में दाखिला दिलाया। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी के गुर सीखे और फिर घरेलू क्रिकेट खेला और टीम इंडिया में भी जगह बनाई।
डोडा गणेश अपने शुरुआती दिनों में बालेहोन्नूर की गलियों में खेला करते थे, जहाँ उन्होंने इस्माइल जैसे खिलाड़ियों के साथ खेला। अवसरों की कमी से निराश होकर वह एवी जयप्रकाश के प्रशिक्षण शिविर में चले गए, जहाँ उन्होंने एक गेंदबाज के रूप में सफलता प्राप्त की और फिर उन्हें कर्नाटक की टीम में शामिल कर लिया गया। डोजा गणेश ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 25 रन बनाए और 5 विकेट लिए। टेस्ट में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 28 रन देकर 2 विकेट कहा जबकि उन्हें एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 4 रन बनाए और 20 रन देकर एक विकेट लिया।
कर्नाटक के लिए घरेलू स्तर पर यानी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 104 मैच खेले और उसमें उन्होंने 365 विकेट हासिल किए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 36 रन देकर 7 विकेट रहा था जबकि 89 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 128 विकेट लिए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 2023 रन बनाए थे जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उनके बल्ले से 525 रन निकले थे।
