‘कौन प्रवीण तांबे?’ यह फिल्म का नाम है जो 41 साल की उम्र में आईपीएल (IPL) डेब्यू करने वाले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के प्रवीण तांबे के जीवन पर आधारित है। तांबे की इस बायोपिक में श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले भी वह अपनी पहली मूवी इकबाल में क्रिकेटर (गेंदबाज) का रोल निभा चुके हैं।
प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) के ऊपर आने वाली इस बायोपिक का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। यह फिल्म हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी जिसकी तारीख का आना अभी बाकी है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया। उन्होंने काफी बड़ा कैप्शन भी लिखा जिसमें खास थी पहली लाइन,”बस एक और ओवर” करते-करते दुनिया की सबसे बड़ी लीग तक पहुंच गए! वाह प्रवीण तांबे क्या स्टोरी है आपकी!”
इसकी शुरुआत होती है टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ की स्पीच से। द्रविड़ कहते हैं कि, आज हम उसके बारे में बात करेंगे जिसे मैं पिछले कुछ सालों से जानता हूं। अक्सर लोग आते हैं और सचिन, गांगुली, लक्ष्मण, कुंबले के बारे में जानना चाहते हैं। लेकिन मैं आज बात करूंगा प्रवीण तांबे के बारे में। इसके बाद शुरू होगी राजस्थान रॉयल्स के लेग ब्रेक गेंदबाज की कहानी।
प्रवीण तांबे ने 2013 आईपीएल में 41 साल की उम्र में राजस्थान के लिए डेब्यू किया था। आखिरी मुकाबला वह आईपीएल में 2016 में गुजरात लायंस के लिए आरसीबी के खिलाफ खेले थे। इसके अलावा 2013 में उन्होंने मुंबई के लिए रणजी और 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया। वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और अबु धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) भी खेले हैं।
49 साल में खेला टी10 लीग का मैच
अबु धाबी टी10 लीग के हालिया संस्करण 2021 में प्रवीण तांबे ने 49 साल की उम्र में भी मराठा अरेबियंस के लिए क्रिकेट खेला। इससे पहले 2020 के कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी वह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम त्रिनबैगो नाइटराइडर्स का हिस्सा थे। करियर के दौरान उम्र, एक्सीडेंट, नौकरी, परिवार का गुजारा जैसी कई दिक्कतें उनके सामने आईं लेकिन वह कभी हार नहीं माने।
मीडियम पेसर से बने लेग ब्रेक गेंदबाज
कौन प्रवीण तांबे के ट्रेलर में दिखाया गया है कि प्रवीण तांबे शुरुआती दिनों में मीडियम पेसर थे। गली क्रिकेट, टेनिस बॉल क्रिकेट, ऑफिस क्रिकेट से लेकर उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी लीग तक का सफर तय किया है। लेकिन आज वह मीडियम पेसर नहीं बल्कि लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। यह सलाह उन्हें करीब 35 साल की उम्र में उनके कोच ने दी थी।
श्रेयस तलपड़े का इस फिल्म में एक जगह डायलॉग है कि, सर यह एज में मैं विश्वास नहीं रखता हूं। प्रवीण तांबे ने असल जिंदगी में भी यह साबित किया और 41 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला आईपीएल मैच खेला। आज भी वह शांत नहीं बैठे हैं और दुनिया की अलग-अलग टी20, टी10 लीग में खेल रहे हैं और खुद को आजमा रहे हैं। उन्होंने 33 आईपीएल मैचों में 7.75 की इकॉनमी और 30.46 की औसत से 28 विकेट लिए हैं।