भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। उनके रिलेशनशिप को लेकर भी अटकलें लगती रहती हैं। हार्दिक का नाम पत्नी नताशा स्टेनकोविच से अलग होने के बाद कई हसीनाओं से जुड़ चुका है। मगर इसी कड़ी में एक नया ऐसा नाम आया है जिसके साथ हार्दिक खुद नजर आए हैं। दरअसल करवाचौथ के दिन शुक्रवार को हार्दिक पंड्या अपनी नई दोस्त के साथ एयरपोर्ट पर दिखे।
इसके बाद दोनों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और कई अटकलें भी लग रही हैं। हार्दिक को फैशन मॉडल व अभिनेत्री माहिका शर्मा के साथ देखा गया और देखते ही देखते दोनों का वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस तरह की केमिस्ट्री दोनों शेयर करते दिखे उसके बाद सबको यही लगने लगा है कि, क्या हार्दिक ने करवाचौथ (Karwa Chauth) के दिन अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है?
कौन हैं माहिका शर्मा?
हार्दिक पंड्या की नई कथित गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा पेशे से एक फैशन मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वहीं वह 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म जिसमें विवेक ओबरॉय लीड किरदार में थे, उसमें भी नजर आई थीं। उनको इसके अलावा रैपर रागा के म्यूजिक वीडियो में भी देखा जा चुका है। इसके अलावा भारतीय फैशन अवॉर्ड 2024 में उन्हें मॉडल ऑफ द ईयर भी चुना गया था। इंस्टाग्राम पर भी वह काफी पॉपुलर हैं।
कैसे उड़ी अफेयर की अफवाह?
हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा के अफेयर की अफवाह कुछ दिनों पहले से ही चर्चा में आई हैं। इससे पहले हार्दिक का नाम जैस्मीन वालिया के साथ भी जुड़ा था। जैस्मीन को तो आईपीएल में भी कप्तान हार्दिक पंड्या को चीयर करते और अन्य क्रिकेटर्स की पत्नियों और पार्टनर्स के साथ देखा गया था। अब हार्दिक और माहिका के चर्चे जोरों से हो रहे हैं। दोनों का नाम तब से जुड़ना शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में माहिका के साथ पीछे हार्दिक नजर आए।
इस वीडियो में उन्होंने एक रिंग पहन रखी थी जिस पर 23 लिखा था और यही उनका जर्सी नंबर भी है। इसके बाद दोनों के अफेयर की अफवाह उड़ी। फिर शुक्रवार 10 अक्टूबर 2025 को दोनों का एयरपोर्ट वीडियो वायरल हो गया। इसमें हार्दिक और माहिका साथ नजर आए। यहीं से खबर को बल मिला कि शायद अब हार्दिक ने करवाचौथ के त्यौहार के दिन माहिका के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि दोनों की तरफ से नहीं हुई है कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और ना ही हम इस बात को कंफर्म कर रहे हैं। यह सिर्फ अटकलें लग रही हैं।
हार्दिक पंड्या फिलहाल चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। एशिया कप 2025 में वह नजर आए थे। श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद फाइनल में भी वह नहीं खेले थे। आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी वह वनडे व टी20 टीम से बाहर हैं। अब देखना होगा कि वह कितनी जल्दी फिट होकर मैदान पर उतरते हैं।