इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और इन मैचों का आयोजन भारत में ही किया जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में दी गई है।
इस टीम में करुण नायर को शामिल नहीं किया गया है जिन्होंने हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई थी और इंग्लैंड दौरे पर भी गए थे, लेकिन वहां उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों में 25.62 की औसत से 205 रन बनाए थे। नायर को शुरुआत तो मिल रही थी, लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में बदलने में जूझते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने एकमात्र अर्धशतक ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में लगाया था।
खत्म हो गया करुण नायर का टेस्ट करियर
इंडिया ए टीम की चयन के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि श्रेयस को कप्तान क्यों बनाया गया है क्योंकि अभी टेस्ट टीम में तीसरा और छठा स्थान खाली है। इस टीम में साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन हैं, लेकिन करुण नायर टीम में नहीं हैं। करुण को दूसरी बार मौका मिला था, लेकिन उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक ही था। उनको जो मौका मिला उसे उन्होंने दोनों हाथों से नहीं लपका।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि इंग्लैंड में करुण को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर-नीचे आजमाया गया और इसके बावजूद उन्होंने कुछ रन बनाए, लेकिन प्रभावित नहीं कर पाए। मुझे लगा था कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है, लेकिन दुर्भाग्य से अब आप करुण नायर को टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। वो फिट हैं, लेकिन फिर भी नहीं चुने गए तो ऐसा लगता है कि सेलेक्टर्स ने करुण नायर को नजरअंदाज करने का फैसला कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए की 15 सदस्यीय टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।