क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों को चोट लगना आम बात है। हालांकि ऐसे कम ही मौके होते हैं जब बेंगलुरु में खेले जा रहे एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट में शुक्रवार को कर्नाटक के खिलाड़ी की मैदान पर ही मौत हो गई। 34 साल के होयसाला को मैदान पर दिल का दौरा पड़ा और तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी जान नहीं बची। होयसाला की मौत की बाद कई क्रिकेटर्स और नेताओं ने सोशल मीडिया पर शोक जताया।

मैच जीतने के बाद होयसाला के सीने में उठा दर्द

बेंगलुरु के आरएसआई क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट में कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है। कर्नाटक की टीम यह मैच जीती। मुकाबला खत्म होने के बाद खिलाड़ी हर्डल में खड़े होकर इस जीत का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान होयसाला के सीने में तेज दर्द होने लगा और वह उसी समय बेहोश होकर मैदान पर गिर गए।

नहीं बच पाई होयसाला

होयसाला को मैदान पर ही आपातकालीन इलाज दिया गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा। यहां से उन्हें बेंगलुरु के बोरिंग अस्पताल ले जाया गया हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। होयसाला रास्ते में ही दम तोड़ चुके थे। इस खबर ने उनके परिवार और टीम के खिलाड़ियों को सदमे में डाल दिया। होयसाला मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे। वह गेंदबाजी भी करते थे। वह कर्नाटक की एज-ग्रुप टीमों के लिए भी घरेलू क्रिकेट में खेले। होयसाला कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेले।

कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए कहा,’ एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान कर्नाटक के क्रिकेटर तेज गेंदबाज के होयसला के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ है।’