टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में अबतक खेले गए दो मुकाबलों में एक भारत ने अपने नाम किया है तो दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। ऐसे में अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाना है, जो सीरीज के लिहाज से बेहद अहम होने वाला है। मेलबर्न के मैदान पर अगर टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो इस मैदान का जिक्र आते ही भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का वो शानदार प्रदर्शन याद आता है जिसका जिक्र आज भी क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर रहता है।
इस मैदान पर टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने अबतक इस मैदान पर 1948 से अबतक कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया को 8 में हार और 2 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि दो मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका है। वैसे तो इस मैदान पर भारत की पहली जीत 1977 में हुई थी लेकिन यादें 1981 के उस मुकाबले से ज्यादा जुड़ी हैं जब वन मैन आर्मी कपिल देव के प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया के हांथ से जीत छीन ली थी।

बुखार से जूझते हुए भी ऑस्ट्रेलिया को दिया था दर्दः दरअसल ये वाकया फरवरी 1981 का है जब सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारत ने इस मैदान पर 59 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 143 रनों की दरकार थी लग रहा था कि मेजबान टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगा, लेकिन बुखार की तपन में कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया को जो दर्द दिया वो आज भी याद रखा जाता है। इस मैच में कपिल देव ने 28 रन देकर 5 विकेट झटके जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम 83 रन पर ही ढेर हो गई।
इस मैच के दौरान कपिल देव पेन किलर का इंजेक्शन लगाकर मैदान में जलवे बिखेर रहे थे। उनके इस जज्बे ने न सिर्फ भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी बल्कि कपिल देव का मान क्रिकेट जगत में और ऊंचा कर दिया था। एक बार फिर विराट कोहली के पास मौका है कि वो इस मैदान पर जीत दर्ज कर सीरीज को 2-1 की बराबरी पर ले आएं। अब देखना होगा कि 26 दिसंबर से शुरू हो रहे इस तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया किस तरह का प्रदर्शन करती है।