बीएमसी द्वारा कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को गिरा दिया। इसके बाद कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। इस बीच कंगना के समर्थन में कई महिला पहलवान भी उतर आईं हैं। इनमें कॉमनेवल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट गीता फौगाट और बबीता फौगाट, एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फौगाट और कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने वाली पूजा ढांडा भी शामिल हैं।

बबीता तो अब भाजपा में शामिल हो गईं हैं। उन्होंने शिवसेना की तुलना गीदड़ से कर डाली। उन्होंने कंगना के समर्थ में एक के बाद कई ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘गीदड़ की जब मौत आती है तो फिर वह शहर की तरफ भागता है। यही हाल शिवसेना का है कंगना रनौत बहन डरने वाली नहीं हैं। जब पूरा देश उनके साथ है तो आफिस फिर बन जाएगा लेकिन शिवसेना की औकात का पता चल गया। बहन डरना नहीं है पूरा देश आपके साथ खड़ा है।’ उन्होंने इस ट्वीट को @KanganaTeam, #सत्यमेव_जयते और #DeathOfDemocracy पर टैग भी किया।

एक अन्य ट्वीट में बबीता ने लिखा, ‘बॉलीवुड की मोमबत्ती गैंग अब कहां सो रही है। अब कोई अवार्ड वापसी नहीं करेगा। कंगना जैसी बहादुर बहन देशवासियों कभी-कभी पैदा होती हैं। इनको टूटने मत देना। बहन के साथ पूरा देश खड़ा है। @KanganaTeam #ISupportkangana बबीता ने लिखा, एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी ने अपने खून पसीने की कमाई से मुंबई में एक सपनों का घर बसाया था, जिसको उद्धव ठाकरे सरकार चंद मिनटों में धराशाई कर दिया। उद्धव ठाकरे जी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा आज नहीं तो कल हिंदुस्तान याद रखेगा।’

गीता फौगाट ने ट्वीट कर कहा, ‘ऐसा लग रहा जिसकी लाठी उसकी भैंस !! खैर। कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ सकते है हिम्मत नहीं !!!!’ पूजा ढांडा ने कंगना रनौत के उस ट्वीट पर रिट्वीट किया, ‘जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री ने लिखा था, रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है।’

कंगना रनौत ने कहा, ‘मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी, ना डरूंगी, ना झुकूँगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी।’ पूजा ढांडा ने लिखा, ‘#WeSupportKanganaRanaut #SatyamevJayate’ विनेश फौगाट ने लिखा, ‘घमंड तो रावण का भी नहीं बचा था.. समय बड़ा बलवान है! सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं!!! जय हिंद।’ #IndiaStandWithKangana