कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ को रिलीज हुए आठ साल हो चुके हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित और अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना द्वारा निर्मित 2014 में रिलीज हुई यह फिल्म कंगना के करियर की एक मील का पत्थर साबित हुई। यह फिल्म 2014 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। यही नहीं, यह कंगना की भी लोकप्रिय फिल्मों में से एक बनी हुई है। जैसे ही फिल्म ने आठ साल पूरे किए, कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म की प्रचार गतिविधियों में से एक की तस्वीर शेयर की।
इस तस्वीर में, कंगना को उनके रानी अवतार में दिखाया गया है, जबकि उनके साथ क्रिकेटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन समेत और भी कई लोग हैं। कंगना के साथ कोहली, धोनी, अश्विन और अन्य भी बर्थडे कैप पहने हुए थे। कोहली, धोनी, अश्विन और अन्य अपनी आईपीएल जर्सी पहने हुए हैं।
कंगना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस दिन (7 मार्च 2014) में एक फिल्म आई थी #क्वीन… और इसने हमेशा के लिए मेरी जिंदगी बदल दी…। उन्होंने आगे लिखा, मैंने उसके बाद कई प्रतिष्ठित भूमिकाएं कीं… दत्तो, मणिकर्णिका, थलाइवी लेकिन मुझे क्या पता था, मैं चाहे कुछ भी कर लूं, मुझे हमेशा #क्वीन के रूप में याद किया जाएगा…।’
बता दें फिल्म ‘क्वीन’ में कंगना ने रानी की भूमिका निभाई थी, जिसकी शादी टूट जाती है। इसके बावजूद वह अकेले ही अपने हनीमून पर जाने का फैसला करती है। इस सेल्फ डिस्कवरी ट्रिप से लौटने के बाद एक बदली हुई रानी घर लौटती है। क्वीन में लिसा रे और राजकुमार राव ने भी अभिनय किया था।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, क्वीन ने तब दुनिया भर में 95.04 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। क्वीन की सफलता के बाद, कंगना ने कई यादगार फिल्में कीं। इनमें तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका: झांसी की रानी और थलाइवी शामिल हैं। अभिनेत्री के पास अब फिल्मों की एक सीरीज है।
इनमें उनकी फिल्म ‘धाकड़’ भी शामिल है। जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा उन्होंने तेजस और दिवंगत भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर एक बायोपिक की शूटिंग की है। कंगना ने ‘टीकू वेड्स शेरू’ से फिल्म निर्माण क्षेत्र में भी कदम रखा है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में हैं। कंगना रनौत ने एकता कपूर के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ के साथ एक होस्ट के रूप में भी अपनी शुरुआत की है।