पॉप सिंगर रिहाना, क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और अन्य विदेशी हस्तियों द्वारा किसान आंदोलन के मुद्दे पर ट्वीट करने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले समेत कई खिलाड़ियों ने विदेशी हस्तियों के ट्वीट और हैशटैग की निंदा की थी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा भी इनमें शामिल थे। हालांकि, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को खिलाड़ियों का ट्वीट पसंद नहीं आया।

कंगना का मानना है कि खिलाड़ी जिन्हें किसान लिख रहे हैं वो असली किसान नहीं है। वे आतंकवादी हैं। कंगना ने हिटमैन रोहित के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए टीम इंडिया को भला-बुरा कहा था। ट्विटर ने इस ट्वीट पर कार्रवाई करते हुए उसे डिलीट कर दिया। इस पर कंगना आग-बबूला हो गई हैं। उन्होंने ट्विटर को ही बैन करवाने की धमकी दे डाली है। कंगना 4 फरवरी (गुरुवार) की देर रात ट्वीट किया। इसमें उन्होंने ट्विटर को चीन की कठपुतली बताया और कहा कि टिकटॉक की तरह इस पर भी बैन लगेगा।

कंगना ने ट्वीट में लिखा, ‘‘चीन की कठपुतली ट्विटर ने मेरे अकाउंट को सस्पेंड करने की चेतावनी दी है। जबकि मैंने ट्विटर के किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। याद रखो जिस दिन मैं जाऊंगी, तुमको साथ लेकर जाऊंगी। जैसे चीनी टिकटॉक बैन हुआ था, उसी तरह तुम पर भी बैन लगेगा।’’ इससे पहले रोहित शर्मा ने लिखा था- ‘‘किसान हमारे देश का एक महत्वूपूर्ण हिस्सा हैं। वह हमारे देश की बेहतरी के लिए बेहद जरूरी हैं और मुझे भरोसा है कि किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए हर कोई अपना रोल अदा जरूर करेगा।’’

कृषि बिलों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को किसान कहना कंगना को पसंद नहीं आया। उन्होंने रीट्विट करते कहा था- ‘‘ये सभी क्रिकेटर्स धोबी का $#$#$# …. तरह क्यों लग रहे? किसान ऐसे कानून के खिलाफ क्यों होंगे जो उनके लिए भले ही लिए एक क्रांतिकारी कदम की तरह है। ये आतंकवादी हैं जो बवाल मचा रहे हैं। ऐसा कहो ना, इतना डर लगता है?’’ कंगना के इस ट्वीट पर रोहित शर्मा या अन्य क्रिकेटर्स की ओर से कोई जवाब आने से पहले ही ट्विटर ने इसे हटा दिया था।