पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल फिर चर्चा में हैं। इस बार मामला उनके बकरे की चोरी होने का है। बकरीद से पहले उन्हें तगड़ा चूना लगा है। उनका परिवार बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए 6 बकरे लाया था। इसमें से एक बकरा चोरी हो गया है। चोरी हुआ बकरा काफी महंगा बताया जा रहा है। बता दें कि पिछले महीने के आखिर (27 जून 2022 को) में कामरान अकमल ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर जानकारी दी थी कि उनके पिता काफी बीमार हैं। कामरान अकमल ने फैंस से अपने पिता के लिए दुआ करने की अपील की थी।
हालांकि, कामरान तब लोगों के निशाने पर आ गए थे। दरअसल, उस ट्वीट से 5 घंटे पहले किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उन तस्वीरों के कैप्शन में कामरान अकमल ने लिखा था, थाइलैंड से सभी को गुड मॉर्निंग। उस तस्वीर में कामरान को पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल, क्रिकेटर इमाद वसीम और आजम खान के साथ मौज-मस्ती करते देखा जा सकता था। इसके बाद ही लोगों ने उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
पाकिस्तानी वेबसाइट द नेशन के मुताबिक, बकरा चोरी होने की घटना गुरुवार 7 जुलाई 2022 की रात की है। लाहौर में एक निजी हाउसिंग सोसाइटी स्थित कामरान अकमल के घर के बाहर से बकरा चोरी हो गया। कामरान अकमल के पिता के अनुसार, उन्होंने ईद उल-अज़हा (बकरीद) पर कुर्बानी देने के लिए 6 बकरे खरीदे थे। उन्होंने सभी बकरों को लाहौर में अपने घर के बाहर बांध दिया था।
ये हैं वे ट्वीट जिसमें कामरान अकमल ने पिता के लिए दुआ और थाइलैंड से गुडमॉर्निंग की बातें कहीं थीं।
घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘चोरी की घटना तड़के करीब 3 बजे हुई होगी। मैंने अपने नौकर को बकरों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन वह सुबह 3 बजे के करीब सो गया, उसके बाद ही बकरे की चोरी हो गई।’
उन्होंने बताया, ‘चोरी हुए बकरे को 90,000 रुपए में खरीदा गया था।’ हाउसिंग सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था देखने वाली एजेंसी ने कामरान अकमल के परिवार को भरोसा दिलाया है कि बकरे को बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल 53 टेस्ट, 157 एकदिवसीय और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।