आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने टी20 प्रारूप में अपने तीन पसंदीदा बेस्ट बल्लेबाजों का चयन किया। इन तीन बल्लेबाजों में उन्होंने पहले नंबर पर विराट कोहली या रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज को रखा। हालांकि उनकी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उन्होंने इंग्लैंड के अपने साथी खिलाड़ी का नाम शामिल किया जबकि तीसरे नंबर पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज को रखा।

सूर्यकुमार यादव को बेयरस्टो ने बताया नंबर वन बल्लेबाज

बेयरस्टो ने मौजूदा वक्त के जिन तीन बेस्ट टी20 बल्लेबाजों का चयन किया उसमें पहले नंबर पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव को रखा जो इस वक्त टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं और इन दिनों आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बेयरस्टो ने दूसरे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अपने साथी खिलाड़ी साथ ही आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे जोस बटलर को रखा जबकि तीसरे स्थान पर उन्होंने हैदराबाद के बल्लेबाज साथ ही साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को रखा।

आईपीएल 2024 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन मुंबई के लिए अच्छा रहा है। हालांकि 4 मैचों में वो 2 बार शून्य पर आउट हुए हैं, लेकिन अन्य दो मैचों में उन्होंने जबरदस्त पारी खेलते हुए दो अर्धशतक लगाए हैं जबकि जोस बटलर इस सीजन में अब तक दो शतकीय पारी खेल चुके हैं। वही हेनरिक क्लासेन की बात करें तो वो इन दिनों इस लीग में अपना क्लास दिखा रहे हैं और अपनी टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए जमकर रन बना रहे हैं। हालांकि जॉनी बेयरस्टो के लिए आईपीएल का ये सीजन अब तक ज्यादा अच्छा नहीं बीता है और वो बल्ले के साथ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।