आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए बस 5 मैच खेलकर पिछले हफ्ते ही स्वदेश लौटे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब एशेज सीरीज 2023 से भी बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह घोषणा की गई है कि उनकी एल्बो इंजरी अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है, जिस वजह से वह आयरलैंड के खिलाफ 1 जून को होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच और उसके बाद एशेज सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

2 साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं जोफ्रा

आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर पिछले 2 साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं। उन्होंने मार्च 2021 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से ही वह एल्बो इंजरी और बैक इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर रहे। हाल ही में जोफ्रा आर्चर ने रिकवर होकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू किया था, लेकिन उनकी पुरानी चोट फिर उभर आई और अब वह फिर लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2023 में सिर्फ 5 मैच खेलकर ही पिछले हफ्ते स्वदेश लौट गए थे।

हम आर्चर को जल्द पूरी तरह ठीक होते देखेंगे- ईसीबी

जोफ्रा आर्चर की चोट पर अपडेट देते हुए ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा है, “जोफ्रा कोहनी की चोट से अच्छी तरह रिकवर हो रहे थे, लेकिन उनकी पुरानी चोट फिर उभर आई है, हम उनके जल्द ही पूरी तरह ठीक होने की कामना करते हैं। हमें यकीन है कि जोफ्रा आर्चर को हम जल्द ही इंग्लैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखेंगे, फिर चाहे कोई भी फॉर्मेट हो।

आईपीएल में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे जोफ्रा आर्चर

आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर को एमआई में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी अटैक का नेतृत्व करने की उम्मीद की गई थी, लेकिन आर्चर 10 में से केवल 5 ही मैच खेल पाए, जिसमें उन्होंने 9.50 की इकोनॉमी से रन देते हुए केवल 2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर 2020 में एल्बो इंजरी से परेशान हुए थे। 2021 के शुरुआत में उन्होंने मैदान पर वापसी की, लेकिन फिर से चोट के कारण वह क्रिकेट से दूर हो गए। मई 2022 में उन्हें पीठ की समस्या हो गई।