ENG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाने के बाद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया और 103 रन की पारी खेली। ये जो रूट के टेस्ट करियर का 34वां शतक था और इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए। इसके अलावा जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपना 50वां शतक पूरा किया और कुछ दिग्गजों की खास एलीट लिस्ट में भी शामिल हो गए।
जो रूट ने कर ली ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, यूनिस खान और जयवर्धने की बराबरी
जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 34वां शतक लगाया और उन्होंने ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, यूनिस खान और महेला जयवर्धने की बराबरी भी कर ली। इन चारों बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 34-34 शतक लगाए थे। यही नहीं उन्होंने इस मामले में भी ब्रायन लारा की बराबरी कर ली। इंग्लैंड के लिए ये रूट का 34वां टेस्ट शतक था और वो इस टीम के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए जबकि लारा भी 34 शतक के साथ वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। ये दोनों अपने-अपने देश के लिए टेस्ट शतक लगाने के मामले में बराबरी पर आ गए।
अपने-अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- भारत, (51)
जैक कैलिस- साउथ अफ्रीका, (45)
रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलिया (41)
कुमार संगकारा- श्रीलंका- (38)
जो रूट- इंग्लैंड, (34)
ब्रायन लारा- वेस्टइंडीज (34)
यूनिस खान- पाकिस्तान, (34)
केन विलियमसन- न्यूजीलैंड, (32)
एंडी फ्लावर- जिम्बाब्वे, (12)
मोमिनुल हक- बांग्लादेश, (12)
दिग्गजों की एलीट लिस्ट में शामिल हुए जो रूट
जो रूट ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 50वां शतक लगाया और वो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, जैक कैलिस, ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए। ये सभी वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
100 – सचिन तेंदुलकर (782 इनिंग्स)
80 – विराट कोहली (591 इनिंग्स)
71 – रिकी पोंटिंग (668 इनिंग्स)
63 – कुमार संगकारा (666 इनिंग्स)
62 – जैक कैलिस (617 इनिंग्स)
55 – हाशिम अमला (437 इनिंग्स)
54 – महेला जयवर्धने (725 इनिंग्स)
53 – ब्रायन लारा (521 इनिंग्स)
50 – जो रूट (455 इनिंग्स)
माइकल वॉन और ग्राहम गूच से आगे निकले जो रूट
जो रूट ने लॉर्ड्स में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 7वां शतक लगाया और वो इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ग्राहम गूच और माइकल वॉन ने इसी मैदान पर टेस्ट में 6-6 शतक लगाए थे।
एक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज
7 – जो रूट, लॉर्ड्स में
6 – ग्राहम गूच, लॉर्ड्स में
6 – माइकल वॉन, लॉर्ड्स में