इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 4 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने लगातार तीसरे टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा का स्कोर किया है। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज ने 92 साल बाद लगातार तीन मैच में 150 से ज्यादा का स्कोर किया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
रूट से पहले वॉल्टर हैमंड ने 1928-29 में लगातार तीन टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन बनाए थे। जो रूट टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन मैचों में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के वाल्टर हैमंड, ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन, पाकिस्तान के जहीर अब्बास और मुदस्सर नजर, न्यूजीलैंड के टॉम लाथम टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन मैच में 150 से ज्यादा रन बना चुके हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार लगातार 150 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है। कुमार संगकारा ने 2007 में लगातार 4 टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन का स्कोर किया था।
चेन्नई टेस्ट में बेन स्टोक्स चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 95वें ओवर (रविचंद्रन अश्विन) की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर शानदार छक्का लगाया। इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम टेस्ट करियर में 75 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टोक्स ने 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया था। तब से अब तक कोई बल्लेबाज उनसे ज्यादा छक्के नहीं लगा पाया है।
इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक हैं। मिस्बाह ने 51 छक्के लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड केविन पीटरसन के नाम है। उन्होंने 10 साल के टेस्ट करियर में 81 छक्के लगाए थे। दूसरे नंबर पर ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ हैं। फ्लिंटॉफ ने अपने करियर के दौरान 78 छक्के लगाए थे।
बेन स्टोक्स का यह 68वां टेस्ट मैच है। उन्होंने अब तक 67 टेस्ट मैच में 37.84 के औसत से 4428 रन बनाए हैं, इसमें उनके 540 चौके भी शामिल हैं। उन्होंने इस दौरान 10 शतक और 22 अर्धशतक लगाए। स्टोक्स एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। चेन्नई टेस्ट में उन्होंने अपना 23वां अर्धशतक पूरा किया।


