बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के अधिकारियों ने जब भावी राष्ट्रीय चयन समिति (National Selection Committee) के उम्मीदवारों के ‘बायो डाटा’ चेक करने के लिए ‘मेल बॉक्स’ खोला तो वे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के नाम के आवेदन देखकर हैरान रह गए।

इतना ही काफी नहीं था कि इस पद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टींम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान (Captain) रह चुके इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश की हुई थी। बस इतना था कि ये सभी ‘बायो डाटा’ कुछ धोखेबाजों ने ‘स्पैम ईमेल आईडी’ से किए थे जिनका इरादा बीसीसीआई से कुछ मजा लेने का था।

बीसीसीआई (BCCI) को पांच सदस्यीय चयन पैनल के लिए 600 से ज्यादा ईमेल (Email) आवेदन मिले हैं। इसमें से कुछ ‘फर्जी आईडी’ (Fake IDs) से बने हैं जो तेंदुलकर (Tendulkar), धोनी (Dhoni), सहवाग (Sehwag) और इंजमाम (Inzamam) के नाम की हैं। गंभीरता से बात करें तो क्रिकेट सलाहकार समिति इन पदों के लिए 10 नाम की छंटनी करेगी।

बीसीसीआई (BCCI) को 5 पदों (Posts) के लिए मिले 600 आवेदन (Application)

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘करीबन 600 आवेदन हमें मिल गए हैं और कुछ ‘फर्जी आईडी’ से मिले थे जो महेंद्र सिंह धोनी, सहवाग और तेंदुलकर के नाम की थीं। वे ऐसा करके बीसीसीआई (BCCI) का समय बर्बाद कर रहे हैं।’ सूत्र ने कहा, ‘सीएसी 10 उम्मीदवारों की छंटनी करेगी और फिर अंतिम पांच का चयन करेगी। प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होगी।’

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में हार (Defeat) के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने बर्खास्त (Sacked) की दी थी चयन समिति (Selection Committee)

बीसीसीआई ने पिछले महीने टी20 विश्व कप में टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन शर्मा की अगुआई वाले चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था। लेकिन जब तक उनकी जगह लेने के लिए उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जाता है, यह पैनल काम करता रहेगा। पैनल ने रणजी ट्रॉफी के पहले दौर में भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन किया था और दूसरे दौर के मुकाबलों पर भी नजर रख रही है।

नई चयन समिति (New Selection Committee) नहीं चुने जाने के कारण टला केंद्रीय अनुबंध (Central Contract) का काम

देबाशीष मोहंती कोलकाता में बंगाल और हिमाचल प्रदेश के बीच का मैच देख रहे हैं। बुधवार को बीसीसीआई शीर्ष परिषद खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध को मंजूरी नहीं दे सकी, क्योंकि चयन समिति का गठन होना बाकी है और सूची को अंतिम रूप देने से पहले उसके इनपुट की जरुरत है।

सीएसी में अशोक मल्होत्रा (Ashok Malhotra), जतिन परांजपे (Jatin Paranjpe) और सुलक्षणा नाइक (Sulakshna Naik) शामिल हैं। उन्हें इस महीने की शुरुआत में नियुक्त किया गया था। इस काम को पूरा करने के लिए सीएसी (CAC) की जल्द ही बैठक होने की उम्मीद है। केंद्रीय अनुबंध तय करने के अलावा चयन पैनल का शुरुआती काम श्रीलंका (Sri Lanka) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू हो रही घरेलू सीरीज के लिए टीमों का चयन करना भी होगा।