IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 14 दिसंबर यानी रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरे मैच में मिली हार के बाद भारत वापसी को बेकरार होगा तो वहीं साउथ अफ्रीका अपने जीत के लय को बनाए रखना चाहेगी। यानी तीसरे मैच में गजब का रोमांच देखने को मिल सकता है। फिलहाल 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

धर्मशाला की हाइब्रिड पिच लगातार बाउंस और एक समान खेल के लिए जानी जाती है साथ ही यहां पर शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलती है फिर बाद में स्पिनर को भी मदद मिलती है। इस मैदान पर रन भी खूब बनते हैं और इन सारी बातों को देखते हुए भारत तीसरे मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन सावधानी से करेगा।

गेंदबाजी में बदलाव की संभावना कम

भारतीय टीम जिस प्लेइंग इलेवन के साथ दूसरे मैच में उतरी थी वो पूरी तरह से बैलेंस नजर आती है। टीम में तेज गेंदबाजी डिपार्टमें में बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक तो हैं ही साथ ही शिवम दुबे भी टीम को फास्ट बॉलिग विकल्प उपलब्ध करवाते हैं। वहीं स्पिनर की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती के अलावा अक्षर पटेल भी टीम में हैं। इसके अलावा भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा भी स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं यानी गेंदबाजी में किसी भी तरह की बदलाव की संभावना कम ही नजर आती है।

भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो ये पहले ही साफ हो चुका है कि टीम को शुभमन गिल पर भरोसा है और वो फिर से अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। इसके बाद बैटिंग क्रम में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा होंगे। तीसरे मैच में शायद संजू सैमसन को मौका दिया जाए क्योंकि वो पिछले 2 मैचों से बाहर हैं और इंतजार कर रहे हैं। अगर संजू को मौका मिलता है तो जितेश की छुट्टी हो सकती है।

संजू को मिल सकता है मौका

संजू अगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो फिर उन्हें निचले क्रम पर बैटिंग करनी होगी जहां वो बार-बार फेल होते रहे हैं। वैसे संजू को मौका तो भुनाना होगा क्योंकि फिलहाल तो ओपनिंग स्लॉट फिक्स है। इसके बाद भारतीय बैटिंग क्रम में अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे हो सकते हैं। वैसे भारतीय बैटिंग क्रम में किसी भी तरह का बदलाव हो सकता है क्योंकि कप्तान सूर्यकुमार पहले ही साफ कर चुके हैं कि सभी खिलाड़ियों को फ्लैक्जिबल होना होगा।

तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।