क्या आपकी नज़रें इतनी तेज हैं कि आप केवल 5 सेकेंड में 92 की भीड़ में छिपे हुए 22 और 29 ढूंढ सकें? यह ऑप्टिकल इल्यूजन आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल्स की कड़ी परीक्षा लेगा।
पहली नजर में तो आपको हर जगह सिर्फ 92 ही नजर आएगा, लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो बीच-बीच में छिपे हुए अलग-अलग अंक मिल जाएंगे।
ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) एक ऐसी विजुअल पहेली है, जिसमें हमारी आंखें और दिमाग किसी चीज को वैसे नहीं देखते जैसे वह असल में है।
हमारे दिमाग की परसेप्शन (perception) यानी देखने और समझने की क्षमता को कलर, पैटर्न, लाइट और एंगल के जरिए ट्रिक किया जाता है।
कई बार समान पैटर्न के बीच थोड़े से बदलाव को हम तुरंत पकड़ नहीं पाते। कई बार ब्रेन पहले से बनी धारणाओं और उम्मीदों के आधार पर इमेज को गलत तरीके से समझ लेता है।
इसी वजह से ऑप्टिकल इल्यूजन हमें हैरान कर देते हैं और हमारी कन्संट्रेशन और विजुअल स्किल्स को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
इस पहेली में आपको हर जगह 92-92-92 दिखाई देगा। मगर इसी भीड़ में कहीं 22 और कहीं 29 छिपा हुआ है। चुनौती यह है कि आपको इन दोनों नंबरों को सिर्फ 5 सेकेंड में ढूंढना है।
बार-बार रिपीट हो रहे 92 के पैटर्न में ये छोटे बदलाव हमारी आंखों से छुप जाते हैं। लेकिन अगर आपकी नजर तेज है और आप फोकस कर सकते हैं, तो आप इसे आसानी से पहचान लेंगे।
यह आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल्स को तेज बनाते हैं। आपकी कंसंट्रेशन और फोकस बढ़ाते हैं। यह दिमाग को रिलैक्स करने और साथ ही फन चैलेंज का मज़ा देने का आसान तरीका है।
ध्यान से देखने पर "22" तीसरी पंक्ति में दाईं ओर से पांचवें स्थान पर लिखा हुआ मिलेगा। वहीं "29" चौथी पंक्ति में बाईं ओर से दूसरे स्थान पर मौजूद है।