भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में टी20 सीरीज समाप्त होने के एक दिन बाद जब उन्हें 15-सदस्यीय टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में नहीं चुना गया तो उनका दिल टूट गया। उन्हें टीम के ऐलान के बाद पता चला कि वह नहीं चुने गए हैं।
32 साल के जितेश ने सितंबर 2025 में एशिया कप के दौरान भारत की टी20 टीम में वापसी की। हालांकि, वह टूर्नामेंट के दौरान संजू सैमसन के बैकअप रहे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मिडिल ऑर्डर में संजू के खराब प्रदर्शन के बाद जितेश को मौका मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फिनिशर ने इसके बाद लगातार सात मैच खेले। इसमें अहमदाबाद में भारत का आखिरी टी20 भी शामिल था। इसके एक दिन बाद वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में नहीं थे। भारत ने जितेश और उपकप्तान शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया और फिनिशर रिंकू सिंह के साथ बैकअप ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन को मौका दिया।
चयनकर्ताओं से सहमत जितेश
क्रिकट्रैकर से बातचीत में जितेश ने कहा, “जब तक टीम की घोषणा नहीं हुई, मुझे अपने बाहर होने के बारे में पता नहीं था। उसके बाद मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चयनकर्ताओं द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से सहमति जताई। वह एक सही वजह थी। बाद में, मेरी कोच और चयनकर्ताओं से बात हुई और मुझे लगा कि उनकी वजह सही थी। वे मुझे जो समझाना चाहते थे, वह मैं समझ गया और मैं उससे सहमत था।”
कार्तिक से बात करके धक्के से उबरे
जितेश ने कहा कि परिवार और आरसीबी के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक से बात करने के बाद वह उस निराशा से उबर गए। उन्होंने कहा, “यह दिल तोड़ने वाला था, क्योंकि मैंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए बहुत मेहनत की थी। लेकिन किस्मत को यही मंजूर है, मैं कुछ नहीं कर सकता। उस समय मैं सुन्न हो गया था और कुछ समझ नहीं पा रहा था। परिवार के साथ समय बिताने और दिनेश कार्तिक से बात करने से मुझे आगे बढ़ने में मदद मिली।”
