एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी की हालिया टिप्पणियों का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सुझाव दिया था कि 2023 एशिया कप श्रीलंका के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाए। जय शाह ने इसके अलावा कहा कि पाकिस्तान में टूर्नामेंट के सभी मैचों का आयोजन नहीं करने का निर्णय सभी हितधारकों की सहमति से लिया गया था।

जय शाह ने बयान में कहा, ” एशिया कप 2022 टी20 प्रारूप में यूएई में खेला गया था। इस बात पर जोर देना जरूरी है कि टी20 टूर्नामेंट की गतिशीलता की तुलना 100 ओवर के एक दिवसीय प्रारूप से नहीं की जा सकती। इस संदर्भ में एसीसी सदस्यों ने अपनी-अपनी हाई परफॉर्मेंस टीम से फीडबैक मिला, जिसमें सितंबर के महीने में संयुक्त अरब अमीरात में एक दिवसीय मैच खेलने को लेकर खिलाड़ियों के थकान और चोट को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी। खासकर वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले।”

हितधारक पाकिस्तान में मेजबानी से झिझक रहे थे

जय शाह ने आगे कहा, ” सभी सदस्य, मीडिया राइट होल्डर्स और इन-स्टेडिया राइट होल्डर्स शुरू में पाकिस्तान के पूरे टूर्नामेंट के लिए मेजबान होने से झिझक रहे थे। यह अनिच्छा देश में व्याप्त सुरक्षा और आर्थिक स्थिति से संबंधित चिंताओं से उपजी थी। एसीसी अध्यक्ष के रूप में मैं सहमति से समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध था। इस उद्देश्य से मैंने एसीसी प्रबंधन के सहयोग से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया था। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पीसीबी के नेतृत्व में कई बदलाव हुए और इसके परिणामस्वरूप कुछ आगे-पीछे की बातचीत हुई, विशेष रूप से कर छूट और मैचों के लिए बीमा जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के संबंध में।”

भारत-पाकिस्तान मैच धुलने के बाद नजम सेठी ने जय शाह पर निशाना साधा था

इससे पहले शनिवार को जब पल्लीकेले में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था, तो नजम सेठी ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि जबकि एसीसी ने गर्मी के कारण इस साल संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप आयोजित करने से इन्कार कर दिया था। पिछली बार सितंबर 2022 में जब एशिया कप वहां खेला गया था या अप्रैल 2014 और सितंबर 2020 में जब आईपीएल खेला गया था तब भी उतनी ही गर्मी थी। खेल पर राजनीति। अक्षम्य!”

नजम सेठी ने क्या सुझाव दिया था

नजम सेठी ने सोमवार को जय शाह पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने एसीसी से पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान में करने का अनुरोध किया था। सेठी ने दावा किया कि जब इसके लिए इन्कार किया गया तो उन्होंने एसीसी को पाकिस्तान में पांच मैच और शेष मैच संयुक्त अरब अमीरात में कराने का सुझाव दिया था।