सुनील गावस्कर ने कपिल शर्मा के शो पर बताया था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने एक बार कम बैक (फॉर्म वापसी में जुटे) कर रहे भारतीय गेंदबाज को नर्वस करने की कोशिश की थी। सुनील गावस्कर ने बताया था कि जावेद मियांदाद जानते थे कि यदि वह गेंदबाज फॉर्म वापस पाने में सफल रहा तो उनकी टीम के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।

सुनील गावस्कर ने शो में मौजूद नवजोत सिंह सिद्धू के कहने पर बेंगलुरु में हुए उस मैच का मजेदार किस्सा सुनाया था, वह भी जावेद मियांदाद की तरह तोतली आवाज में। सिद्धू ने कहा, ‘सनी भाई मुझे अब भी याद है, सबसे जबरदस्त किस्सा जो आपने मुझे सुनाया था आज मैं चाहता हूं कि सारी दुनिया सुने। वह जावेद मियांदाद वाला जो किस्सा था…।’ सिद्धू ने कहा, ओ भईया, बल्ला है, बल्ला। हां बल्ला लाओ। यहां सब कुछ हाजिर हो जाता है। चीयर गर्ल हाजिर हो गई तो बल्ला भी तो हाजिर है। इसके बाद उन्होंने सुनील गावस्कर को बल्ला पकड़ा दिया।

सुनील गावस्कर ने बल्ला हाथ में पकड़ा और कहा, अपने बंगलौर में हुआ था मैच। एक बॉलर था इंडियन बॉलर, कमबैक कर रहा था। बहुत अच्छा बॉलर था, बहुत अच्छा बॉलर था, पर उसके पहले टूर के लिए ड्रॉप किया गया था। जावेद जानता था कि यह खतरनाक साबित हो सकता है, उस विकेट पर। उस विकेट पर काफी टर्न हो रहा था बॉल। जावेद साइक्लॉजिकल बहुत स्ट्रॉन्ग था। उसने सोचा कि यदि वह बॉलर को नर्वस करेगा तो उसका और उसकी टीम का फायदा होगा।

इसके बाद गावस्कर अपनी जगह से उठे और बल्लेबाजी की एक्टिंग करते हुए बोले, ‘जब वह स्पिनर जावेद को गेंद फेंकने के लिए आता था और बॉल जब उसकी तरफ जाती थी तो वह गेंदबाज से पूछता था कि ऐ तेला लूम नंबर क्या है, लूम नंबर? जावेद हर दो बाल के बाद गेंदबाज से पूछता था कि ऐ तेला लूम नंबर क्या है, लूम नंबर?’

गावस्कर ने बताया, ‘सैयद किरमानी विकेटकीपर थे। वह बिल्कुल स्टम्प के पीछे थे। जावेद जो कह रहा था वह भी सुन रहे थे। मैं स्लिप पर खड़ा था। सैयद किरमानी ने मुंह में हाथ लगाकर पूछा, ऐ क्या हो रहा है? सैयद किरमानी भी एकदम बड़ी चीज हैं। मैंने उनसे कहा कि किरी जावेद ने शुरू की है, जावेद ही खत्म करेगा। हम थोड़ा इंतजार करेंगे।’

गावस्कर ने कहा, ऐसा ही चल रहा था। हर दो गेंद बाद वह बॉलर से वही सवाल करते हुए कहता ऐ बोल ना, ऐ बोल ना। आखिर में वह बॉलर एकदम तंग आ गया, क्योंकि जितना वह गेंदबाजी में ध्यान लगाने की कोशिश कर रहा था, उतना ही हर दो गेंद बाद उसे जावेद नर्वस कर रहा था। वह इतना गुस्सा हो गया कि उसने बॉल लेकर पूछा, क्यों क्यों, रूम नंबर क्यों चाहिए। इस पर जावेद ने कहा, क्योंकि तेले लूम में मेरे को सिक्स मारने का है। सुनील गावस्कर की यह कहानी सुनकर शो में बैठे सभी ठहाका लगाकर हंसने लगे।