भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों अपनी फिटनेस संबंधी समस्याओं से बुरी तरह से जूझ रहे हैं। पिछले साल सितंबर में ही वो क्रिकेट मैदान से अपनी इंजरी की वजह से दूर हो गए थे और अब माना जा रहा है कि वो अगले छह महीनों तक तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उनकी न्यूजीलैंड में सर्जरी होनी है। खास ये है कि जिस डाक्टर ने जोफ्रा आर्चर की सर्जरी की थी वही उनका भी इलाज करेंगे।
अगर ऐसा होता है तो इस बात की पूरी आशंका है कि वो भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर और नवंबर में किया जाएगा। 29 साल के जसप्रीत बुमराह आइसीसी की हालिया टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने भारत के लिए 25 सितंबर 2022 कोआस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।
अपनी इंजरी की वजह से बुमराह पिछले साल आइसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे और आइपीएल के इस सीजन में भी वो मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल पाएंगे। यही नहीं वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने से भी चूक जाएंगे। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह पीठ की सर्जरी कराने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं जिसकी वजह से वो लंबे वक्त से परेशान हैं।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रबंधकों ने बुमराह की पीठ की तकलीफ के इलाज के लिए एक कीवी सर्जन को शॉर्टलिस्ट किया है। ये सर्जन इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ काम कर चुके हैं और अब बुमराह के जल्द ही आकलैंड रवाना होने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि अगर बुमराह की सर्जरी होती है तो उन्हें ठीक होने से 20 से 24 सप्ताह यानी लगभग साढ़े पांच महीने लग सकते हैं। इसके बाद अगर उनकी फिटनेस सही रहती है और वो गेंदबाजी कर पाते हैं तो उनकी मैदान पर वापसी हो सकती है।
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक क्राइस्टचर्च के सर्जन रोवन शाउटन बुमराह का ऑपरेशन करेंगे। वैसे अगर बुमराह फिट हो जाते हैं तो ये भारत के लिए अच्छी खबर होगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो वनडे वर्ल्ड कप में भारत को बड़ा झटका लग सकता है।