ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार 21 नवंबर 2024 को कहा कि उनकी टीम घरेलू श्रृंखला में न्यूजीलैंड से 0-3 से मिली हार का बोझ लेकर यहां नहीं आई है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर स्वीकार किया कि उनकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से सबक जरूर लिया है। पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुक्रवार 22 नवंबर 2024 से शुरू होगी।

पिता बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरुआत करते हैं, लेकिन जब हारते हैं, तब भी तो ऐसा ही होता है। हम भारत से कोई बोझ लेकर नहीं आये हैं। न्यूजीलैंड सीरीज से हमने सबक लिया है, लेकिन यहां हालात अलग हैं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि टीम टॉस के समय ही अंतिम एकादश का खुलासा करेगी।

प्लेइंग 11 तय कर ली है, टॉस के समय बताऊंगा: बुमराह

उन्होंने कहा, ‘हमने अंतिम एकादश तय कर ली है और सुबह मैच से पहले आपको पता चल जाएगा।’ विराट कोहली से जुड़ा सवाल पूछने पर जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘मुझे कोहली को कोई इनपुट देने की जरूरत नहीं है, मैंने उनके नेतृत्व में ही डेब्यू किया है। एक सीरीज में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन वह आत्मविश्वास से भरे रहते हैं।’

पहले टेस्ट में कप्तानी करने को लेकर जसप्रीत बुमराह ने बताया, ‘जब मैं यहां आया था तभी कोच और प्रबंधन ने मुझे स्पष्ट कर दिया था कि मैं टीम की अगुआई करूंगा।’ जसप्रीत बुमराह को हमेशा से जिम्मेदारी और कठिन काम करना पसंद रहा है। यही वजह है कि वह अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत की अगुआई करने का लुत्फ उठा रहे हैं।

कप्तानी को कोई पद नहीं मानते जसप्रीत बुमराह

2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के बाद रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यह दूसरी बार है जब बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे। पर्थ टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘मैं कप्तानी को पद नहीं मानता, लेकिन मुझे हमेशा से जिम्मेदारी पसंद रही है।’

नेतृत्व के बारे में अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैं बचपन से ही कठिन काम करना चाहता था। आप कुछ करना चाहते हैं और मुश्किल परिस्थितियों में फंसना चाहते हैं, इससे मेरे लिए नई चुनौतियां जुड़ जाती हैं।’ जसप्रीत बुमराह को पता है कि यह सिर्फ एक टेस्ट मैच के लिए है, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह भविष्य में नेतृत्व की भूमिका निभाना चाहेंगे।

भविष्य को मैं नियंत्रित नहीं कर सकता: जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने कहा (हंसते हुए), ‘जाहिर है मैं रोहित को यह नहीं कहूंगा कि मैं यह कर लेता हूं। वह हमारे कप्तान हैं और वह शानदार काम कर रहे हैं। अभी यह एक मैच है और आप नहीं जानते कि कल क्या होगा। अभी, मैं वर्तमान में हूं। मुझे एक जिम्मेदारी दी गई है। मैंने इसे एक बार किया और इसका पूरा आनंद लिया। मैं सोच रहा हूं कि मैं अपनी क्षमता के अनुसार कैसे योगदान दे सकता हूं। भविष्य को मैं नियंत्रित नहीं कर सकता।’