Abdul Razaaq on Shaheen Shah Afridi vs Jasprit Bumrah: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के क्रिकेटरों की जब भी तुलना होती है पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अपने क्रिकेटर्स की तारीफ करते नहीं थकते। अक्सर वे भारतीय खिलाड़ियों को बौना दिखाने की कोशिश करते हैं। फिर चाहे वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा (Rameez Raja) हों या पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कोई भी पूर्व खिलाड़ी मुंह खोलता है तो भारतीय खिलाड़ियों से पाकिस्तानियों को बेहतर ही बताता है।

इस कड़ी में ताजा बयान पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ( Abdul Razzaq) ने दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से बेहतर बताया है। paktv.tv को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि दोनों में कोई मुकाबला ही नहीं है। बता दें कि दोनों ही क्रिकेटर चोटिल हैं और लंबे अर्से से मैदान से दूर हैं।

शाहीन के करीब भी नहीं फटकते बुमराह

अब्दुल रज्जाक ( Abdul Razzaq) ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तुलना पर कहा, “शाहीन शानदार हैं। बुमराह उनके करीब भी नहीं फटकते।” यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब अब्दुल रज्जाक ( Abdul Razzaq) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर ऐसी बात कही हो। इससे पहले भी वह भारत के स्टार गेंदबाज को बेबी बॉलर कह चुके हैं। उन्होंने कहा था, “मैंने ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) और वसीम अकरम (Wasim Akram) जैसे महान गेंदबाजों के खिलाफ खेला है। इसलिए बुमराह मेरे सामने बेबी बॉलर हैं और मैं आसानी से उन पर हावी हो सकता था और उन पर अटैक कर सकता था।”

आकिब जावेद ने हारिस रउफ को उमरान मलिक से बेहतर बताया था

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने अपनी रफ्तार से कोहराम मचाने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) से हारिस रउफ (Haris Rauf) को बेहतर बताया था। उन्होंने कहा था, “उमरान मलिक हारिस रऊफ की तरह ट्रेन और फिट नहीं हैं। अगर आप वनडे में उसे देखें, तो अपने पहले स्पेल में वह लगभग 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन 7वें या 8वें ओवर तक गति घटकर 138 किमी प्रति घंटे रह जाती है। मेरे लिए 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पूरे मैच में एक ही गति से गेंदबाजी करना बहुत महत्वपूर्ण है। “

एक बिलियन डॉलर की क्रिकेट इंडस्ट्री को हराया

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) हो या वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) भारत से जब भी सामना हुआ है, पाकिस्तान ने एक बार छोड़कर मुंह की खाई है। साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था। रमीज राजा (Ramiz Raja) जबतक पीसीबी चीफ रहे इसकी रुदली बजाते रहे। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को क्रेडिट दीजिए क्योंकि एक बिलियन डॉलर टीम क्रिकेट इंडस्ट्री को हम हराते हैं।