Wasim Akram on Ramiz Raja: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) के कार्यकाल पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह पद केवल पूर्व क्रिकेटरों के लिए है। उन्होंने रमीज पर निशाना साधते हुए कहा कि वो 6 दिन के लिए आया तो और अब वह वापस अपनी जगह पर हैं। उन्होंने वर्तमान पीसीबी चीफ नजम सेठी (Najam Sethi) की तारीफ की और कहा कि उनके पास अनुभव है।
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, ” देखिए, मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहता। वो 6 दिन के लिए आया था, अब वो वापस अपनी जगह पर आ गया है।” उन्होंने नजम सेठी (Najam Sethi) को लेकर कहा, “नजम सेठी के पास अनुभव है और ऐसा नहीं है कि केवल क्रिकेटर्स ही पीसीबी अध्यक्ष हो सकते हैं। आपको एक अच्छा प्रशासक बनने की जरूरत है और आपको अन्य बोर्डों के साथ अच्छी प्रतिष्ठा बनाने की जरूरत है। नजम सेठी साहब इसमें सर्वश्रेष्ठ हैं। लोग मेरी बातों से असहमत हो सकते हैं। यह मेरा मत है।”
रमीज राजा ने वसीम अकरम पर साधा था निशाना
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से बर्खास्त किए जाने के बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा था कि अगर वह होते तो वसीम अकरम (Wasim Akram) सहित कोई भी क्रिकेटर मैच फिक्सिंग पर जस्टिस कय्यूम की रिपोर्ट में नाम आने के लिए प्रतिबंध से बच नहीं पाता। पिछले साल दिसंबर में घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड से 3-0 से हारने के बाद पीसीबी अध्यक्ष के पद से रमीज राजा (Ramiz Raja) को हटाया गया था।
क्रिकेट का नुकसान होगा
रमीज राजा (Ramiz Raja) ने इसके बाद यूट्यूब चैनल पर कहा, “जब आपका कार्यकाल तीन साल का होता है और राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण एक साल के बाद आपको पद से दिया जाता है तो क्रिकेट का नुकसान होगा। जब कोई निरंतरता नहीं है और लोगों को पिछले दरवाजे से लाया जाएगा तो स्तर नहीं सुधरेगा? “