भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को डबल गुड न्यूज मिली है। आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के बाद इस खिलाड़ी को आईसीसी की साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर भी चुना गया है। उन्हें सर गरफील्ड सोबर्स अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। भारत के टेस्ट उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्हें यह अवॉर्ड मिलेगा। अब वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं।
ये खिलाड़ी भी रहे थे नामित
जसप्रीत बुमराह के अलावा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और जो रूट को भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज ने बाजी मारी। बुमराह ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया।
सचिन-विराट के क्लब में शामिल
जसप्रीत बुमराह भारत के पांचवें खिलाड़ी हैं जिन्हें इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है। उनसे पहले साल 2004 में राहुल द्रविड़, 2010 में सचिन तेंदुलकर, 2016 में रविचंद्रन अश्विन, 2017 और 2018 में विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। कोहली इकलौते भारतीय हैं जिन्हें यह अवॉर्ड दो बार मिला है।
जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह ने साल 2024 में तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। वह इस समय टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं। उनके नाम 200 टेस्ट विकेट हैं। वह गेंदबाजी रैंकिंग में 907 रैटिंग पॉइंट हासिल कर चुके हैं। कोई भी भारतीय गेंदबाज इससे ज्यादा अंक हासिल नहीं कर पाया है।
जसप्रीत बुमराह को ने टी20 वर्ल्ड कप में 8.26 के औसत से 15 विकेट लिए। उनका इकोनमी रेट 4.17 का रहा। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। उन्होंने 2024 में 13 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 71 विकेट रहे। वह 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने पांच मैचों में 32 विकेट लिए। उन्हें यहां भी प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। वह 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में 77 विकेट ले चुके हैं। वह डब्ल्यूटीसी के एक साइकिल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर