बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी की स्पोर्ट्स एंड मेडिकल साइंस टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह के चयन पर फैसला करने का काम अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति पर छोड़ दिया है। किसी खिलाड़ी की वापसी को मंजूरी देने से पहले एनसीए फिटनेस के दो मापदंडों की जांच करता है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट मे कहा गया है कि जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह ने स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच रजनीकांत और फिजियो तुलसी के मार्गदर्शन में पीठ के निचले हिस्से की चोट के लिए रिहैबिलिटेशन पूरा कर लिया है। इसके बाद उन्हें मेडिकली फिट घोषित कर दिया गया। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए फिट हैं या नहीं इस पर अभी भी संदेह बना हुआ है।
अगरकर के पाले में गेंद
एनसीए की ओर से अब गेंद अगरकर के पाले में डाल दी गई है। पता चला है कि अहमदाबाद में चयन समिति के अध्यक्ष ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर से इस मुद्दे पर बात की है। इस बात पर बहस चल रही है कि क्या आधा फिट दिग्गज गेंदबाज को टीम में रखना उचित है या पूरी तरह से फिट हर्षित राणा जैसे नए गेंदबाज को चुनना।
चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल बाहर
राणा ट्रैवलिंग रिजर्व होंगे
अगर बुमराह टूर्नामेंट के अंतिम दौर के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, तो भारतीय मैनेजमेंट उन्हें टीम में शामिल करने का मौका नहीं छोड़ना चाहेगा। राणा ट्रैवलिंग रिजर्व होंगे। अगर बुमराह अंततः बाहर हो जाते हैं तो उन्हें कभी भी टीम में शामिल किया जा सकता है। बुमराह को पूरी तरह से आराम देने से रोकने वाला एक और फैक्टर है।
आईपीएल में खेले तो उठेंगे सवाल
अगर चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं और आईपीएल के लिए उपलब्ध होते है तो सवाल उठेगा। भारत मंगलवार आधी रात तक टूर्नामेंट के लिए अपनी फाइनल टीम भेजेगा और आईसीसी बुधवार (12 दिसंबर) को इसे जारी करेगा। इसी दिन भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे खेला जाएगा। भारत की संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए क्लिक करें।