इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक नया इतिहास रच दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बुमराह ने एलएसजी के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम का विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने अपने लंबे समय के बॉलिंग कोच और दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया।

मलिंगा को पछाड़कर बनाया रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अपनी पहली विकेट लेते ही मलिंगा के 170 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 122 मैचों में 19.79 की शानदार औसत से 170 विकेट लिए थे। अब बुमराह 174 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। विशेष बात यह है कि बुमराह और मलिंगा दोनों ने अपने पूरे आईपीएल करियर में केवल मुंबई इंडियंस के लिए ही खेला है, जो इस उपलब्धि को और भी खास बनाता है। मुंबई इंडियंस के लिए 100 से अधिक विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज में केवल हरभजन सिंह का भी नाम शामिल है।

IPL में MI के लिए सर्वाधिक विकेट
खिलाड़ीविकेट
जसप्रीत बुमराह174
लसिथ मलिंगा170
हरभजन सिंह127
मिशेल मैक्लेनाघन71
कीरोन पोलार्ड69
हार्दिक पंड्या65

पांच विकेट हॉल का अनोखा रिकॉर्ड

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में कई बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 5/10 के आंकड़े दर्ज किए। हालांकि, उस मैच में मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बुमराह की गेंदबाजी में विविधता, सटीकता और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरा स्थान

इस उपलब्धि के साथ बुमराह अब किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने मलिंगा को पीछे छोड़ा, लेकिन अभी भी कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन उनसे आगे हैं, जिनके नाम 187 विकेट दर्ज हैं। बुमराह की उम्र और फॉर्म को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं।

मुंबई इंडियंस के टॉप गेंदबाज

मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह 174 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि लसिथ मलिंगा 170 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। हरभजन सिंह ने 127 विकेट लिए हैं वहीं मिशेल मैक्लेनाघन 71 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। किरोन पोलार्ड ने 69 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 65 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह और मलिंगा की जोड़ी ने अपनी घातक गेंदबाजी से एमआई को कई मैचों में जीत दिलाई है, जिससे वे फ्रेंचाइजी के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में शामिल हैं।