देवेंद्र पांडे। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दुबई में होने वाले एशिया कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि बुमराह ने कुछ दिन पहले चयनकर्ताओं से बात की थी और उन्हें खेलने के लिए अपनी तत्परता के बारे में बताया था।
पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति 19 अगस्त को मुंबई में एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनने के लिए बैठक कर सकती है। यह एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक यूएई में टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप के लिए समय से पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) रवाना होगी।
इंग्लैंड दौरे पर बुमराह केवल 3 टेस्ट खेले
सूत्र ने कहा,”बुमराह ने चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया है कि वह एशिया कप चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। चयन समिति अगले हफ्ते बैठक करेगी और इस पर चर्चा करेगी।” बुमराह को वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए ओवल में टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया था। वह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ 3 टेस्ट खेले।
सूर्यकुमार यादव ने पास किया फिटनेस टेस्ट, एशिया कप में विरोधियों के छक्के छुड़ाते आएंगे नजर
बुमराह को लंबे स्पैल नहीं डालने पड़ेंगे
एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा इसलिए बुमराह को लंबे स्पैल नहीं डालने पड़ेंगे। बुमराह को इंग्लैंड में खेले गए आखिरी टेस्ट और एशिया कप की शुरुआत के बीच लगभग 40 दिनों का गैप मिलेगा। बुमराह ने भारत के लिए टी20 मैच 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद नहीं खेला है। ब्रिजटाउन में साउथ अफ्रीका को भारत ने सात रनों से हारकर खिताब जीता। उन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे। भारत को पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से खेलना है। अगर बुमराह यह मैच खेलते हैं तो वह भारत के लिए 437 दिन बाद टी20 मैच खेलेंगे।
टीम इंडिया जल्दी रवाना होगी
भारतीय टीम एशिया कप के लिए जल्दी यूएई रवाना होगी। ज्यादातर खिलाड़ी बिना किसी अभ्यास मैच के एशिया कप के लिए रवाना होंगे। बीसीसीआई ने टीम प्रबंधन से पूछा था कि क्या वे बेंगलुरु में एक छोटे सा कैंप चाहते हैं? हालांकि, टीम प्रबंधन का मानना है कि जल्दी उड़ान भरना बेहतर होगा ताकि खिलाड़ी परिस्थितियों से समांजस्य बैठा सकें। सूत्र ने कहा, “यहां कैंप लगाने के बजाय, टीम तीन-चार दिन पहले उड़ान भरेगी ताकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें अच्छा अभ्यास मिल सके।”