मोहम्मद शमी नहीं? कोई बात नहीं। विराट कोहली नहीं? कोई दिक्कत नहीं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में युवा टीम इंडिया ने रांची में सीरीज जीती। भारत ने चौथे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 3-1 की अजेय बढ़त बनाई। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।
प्रमुख तेज गेंदबाज शमी, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मध्यक्रम के स्टार श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में रोहित ने सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू कैप सौंपकर नए खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया।
भारत ने रांची में चौथे दिन 192 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा किया। भारत की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (39) और शुभमन गिल (52) ने 72 रन की नाबाद साझेदारी की। मैन ऑफ द मैच ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 7 विकेट पर 177 रन की नाजुक स्थिति से निकालकर 307 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
ध्रुव जुरेल की यह पारी इसलिए और भी खास थी क्योंकि उन्होंने राजकोट टेस्ट में ही डेब्यू किया था। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल असाधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे। यशस्वी जायसवाल ने 4 टेस्ट मैच में अब तक 655 रन बनाए। इसमें दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में दो दोहरे शतक शामिल थे।
बंगाल के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में प्रभाव छोड़ा और रांची टेस्ट के शुरुआती दिन तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को परेशान कर दिया। तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने के बाद आकाशदीप को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान ने भी राजकोट में डेब्यू मैच में प्रभावित किया। उन्होंने इंग्लैंड पर भारत की 434 रन की जीत में 62 और नाबाद 68 रन की पारी खेली।
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने शानदार प्रदर्शन और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में युवा खिलाड़ियों का इस्तेमाल करने के लिए कप्तान रोहित की सराहना की। सुरेश रैना के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया.कॉम ने लिखा, ‘सीरीज में रोहित शर्मा ने अपने युवा खिलाड़ियों का वास्तव में अच्छी तरह से इस्तेमाल किया। वह अगले एमएस धोनी हैं।’
सुरेश रैना ने कहा, ‘उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह एमएस धोनी की तरह ही युवाओं को काफी मौके दे रहे हैं। मैंने एमएस धोनी के नेतृत्व में काफी क्रिकेट खेला। सौरव गांगुली ने अपनी टीम को काफी सपोर्ट किया। फिर एमएस धोनी आए और आगे बढ़कर नेतृत्व किया। रोहित सही दिशा में जा रहे हैं। वह एक शानदार कप्तान हैं।’
मैन ऑफ द मैच ध्रुव जुरेल के बारे में सुरेश रैना बोले, ‘मैंने उत्तर प्रदेश के लिए जुरेल के साथ मैच खेला है। मैं रोहित शर्मा को श्रेय देना चाहता हूं। उन्होंने पहले सरफराज को मौका दिया और फिर जुरेल को टीम का हिस्सा बनाया। जुरेल बिल्कुल अद्भुत था। उन्होंने पहली पारी और फिर दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया। मैं उनकी पारी को विशेष रेटिंग दे रहा हूं क्योंकि विकेट टर्न ले रहा था और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।’
सुरेश रैना ने कहा, ‘वह बहुत शांत और संयमित हैं। यह उनकी सबसे अच्छी बात है। मैं वास्तव में उनकी विकेटकीपिंग से प्रभावित हूं। वह विकेटों के पीछे अद्भुत थे। चूंकि वह एक आर्मी परिवार से आते हैं इसलिए उनमें निडर रवैया है। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। मैंने उन्हें नेट्स पर कड़ी मेहनत करते देखा है। मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’