भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना फिर से पीली जर्सी में क्रिकेट खेलते दिखेंगे। वह इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) के पहले सत्र में उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व करेंगे। टी20 टूर्नामेंट में रैना की टीम का नाम वीवीआईपी उत्तर प्रदेश होगा। खब्बू बल्लेबाज उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने यूपी का प्रतिनिधित्व किया है।
भारत के महानतम टी20 खिलाड़ियों में से एक माने जाने रैना आईवीपीएल का हिस्सा बनकर और वीवीआईपी उत्तर प्रदेश का कप्तान बनकर काफी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, ” हैलो। मैं सुरेश रैना हूं और इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं। मैं वीवीआईपी उत्तर प्रदेश के लिए खेलूंगा। यह एक बार फिर दिग्गज क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका है।”
रजत भाटिया और डैन क्रिश्चियन भी शामिल
वीवीआईपी उत्तर प्रदेश में रैना के साथ पूर्व आईपीएल चैंपियन रजत भाटिया और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन भी शामिल हैं। बेहतरीन अनुभव और कौशल वाली टीम आईवीपीएल में छाप छोड़ने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट 23 फरवरी से 3 मार्च तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी खेलते दिखेंगे
बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (BVCI) की मेजबानी में आयोजित और 100 स्पोर्ट्स द्वारा प्रबंधित आईवीपीएल में वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, यूसुफ पठान, हर्शल गिब्स जैसे दिग्गज खेलते दिखेंगे। टूर्नामेंट का हिस्सा लेने वाली टीमों में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस शामिल हैं। प्रत्येक टीम में दुनिया भर से चार से पांच प्रतिष्ठित खिलाड़ी होंगे।
वीवीआईपी यूपी की टीम
सुरेश रैना (कप्तान), डैन क्रिश्चियन, क्रिस्टोफर मोफू, रजत भाटिया, अनुरीत सिंह, परविंदर सिंह, भानु सेठ, रोहित प्रकाश श्रीवास्तव, मिरातुंजय, केएस राणा, जोगिंदर सिंह, विनोद विल्सन, अंशुल कपूर, परवीन थापर, राजेंद्र बिष्ट, दामोदर रेडकर, प्रदीप कुमार पिंटू, चंद्र शेखर के, मोनू कुमार
आइकन खिलाड़ी- डैन क्रिश्चियन, क्रिस्टोफर मपोफू, रजत भाटिया, अनुरीत सिंह
रिजर्व खिलाड़ी- सचिन रावल, सोनू नागर