ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का एक मजेदार वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया हैंडल शेयर किया। इशान ने इस वीडियो हर सवाल के गलत जवाब दिए हैं। उनके जवाब सुनकर कोई भी लोटपोट हो जाएगा। उन्होंने टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को खो-खो का खिलाड़ी बता दिया।
वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि उनका नाम क्या है तो किशन ने जवाब दिया, “वीवीएस लक्ष्मण।” फिर उनसे सवाल किया गया कि वह कौन सा खेल खेलते हैं तो उन्होंने जवाब दिया, “फुटबॉल।” बाएं हाथ के बल्लेबाज से पूछा गया, “सूर्यकुमार यादव कौन हैं?” उन्होंने कहा “विकेटकीपर गेंदबाज।”
रोहित शर्मा और विराट कोहली कौन सा खेल खेलते हैं
रोहित शर्मा और विराट कोहली कौन सा खेल खेलते हैं? इसका जवाब देते हुए इशान किशन ने कहा, “खो-खो।” वीडियो में इशान किशन के मजेदार जवाब सुन सकते हैं। उन्हें सवालों के गलत जवाब ही देने थे। फिलहाल किशन शानदार फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने 39 गेंदों में 58 रन बनाकर ‘मेन इन ब्लू’ को दो विकेट से जीत दिलाने में मदद की।
इशान ने दूसरे टी20 में फिर अर्धशतक जड़ा
इशान ने दूसरे टी20 में फिर अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 32 गेंदों में 52 रन बनाए। टीम इंडिया 2-0 से सीरीज में आगे है। वर्ल्ड कप में इशान को पहले 2 मैच खेलने को मिले थे। इसके बाद पूरे टूर्नामेंट वह बेंच पर बैठे रहे। शुभमन गिल शुरुआती 2 मैचों में डेंगू की वजह से नहीं खेले थे। इसके उनकी वापसी हुई और इशान को बाहर बैठना पड़ा।