भारत और इंग्लैड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इशान किशन ने धमाल मचाया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। इशान ने रविवार (14 मार्च) को 32 गेंद पर 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाए। इस दौरान किशन का स्ट्राइक रेट 175 का रहा। उन्हें आदिल रशीद ने एलबीडब्ल्यू किया।
डेब्यू टी20 मैच में भारत के लिए 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले किशन दूसरे बल्लेबाज बने। भारतीय टी20 इतिहास में 10 साल बाद किसी बल्लेबाज ने ऐसा किया है। किशन से पहले अजिंक्य रहाणे ने अपने पहले मैच में 61 रनों की पारी खेली थी। रहाणे ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पहला मैच खेला था। हालांकि, पहली पारी में अर्धशतक की बात करें तो किशन और रहाणे के अलावा रॉबिन उथप्पा और रोहित शर्मा इस लिस्ट में हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में डरबन के मैदान पर डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
रोहित ने डरबन में 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली पारी में नाबाद 50 रन बनाए थे, लेकिन यह उनका दूसरा टी20 मैच था। इसी तरह उथप्पा ने भी 2007 में डरबन में स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। उन्होंने अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ डरबन में 50 रनों की पारी खेली थी। यह उनकी पहली पारी थी।
इशान किशन की पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड से मिले 165 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान कोहली ने विजयी छक्का लगाया। उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 73 रन की पारी खेली। इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए।