भारत का वेस्टइंडीज दौरा टी20 सीरीज में हार के साथ समाप्त हो गया है। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-3 से हार गई। एक्सपेरिमेंट के लिहाज से अहम रहे कैरेबियाई दौरे पर कई खिलाड़ी ऐसे उभरकर सामने आए, जिन्हें एशिया कप और विश्व कप के लिए टीम में चुना जा सकता है। उन खिलाड़ियों में से एक नाम इशान किशन का भी है, जो वेस्टइंडीज टूर से पहले एक विकल्प के तौर पर देखे जा रहे थे, लेकिन दौरा खत्म होने के बाद उन्होंने बतौर तीसरे ओपनर की दावेदारी पेश कर दी है।
रोहित की गैरमौजूदगी में इशान बने ओपनर
सेलेक्टर्स के पास एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले युवा खिलाड़ियों को आजमाने का यह आखिरी मौका था, इसीलिए वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया। रोहित की जगह इशान किशन ने पारी का आगाज किया। रोहित की अनुपस्थिति में इशान किशन ने तीनों वनडे मैच में पारी का आगाज किया था।
एशिया कप में तीसरे ओपनर होंगे इशान!
इशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 52, 55 और 77 रन की पारी खेली। इशान इस प्रदर्शन की बदौलत एशिया कप और विश्व कप के लिए एक रिजर्व ओपनर बन गए हैं। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की जगह इशान को प्राथमिकता दी जाए, क्योंकि वेस्टइंडीज टूर पर शुभमन गिल के आंकड़े अच्छे नहीं रहे। टेस्ट, वनडे और टी20 में गिल संघर्ष करते हुए नजर आए।
18 अगस्त के बाद होगी टीम की घोषणा!
आपको बता दें कि एशिया कप के लिए टीम की घोषणा 18 अगस्त के बाद होने की संभावना है। 18 अगस्त से भारत का आयरलैंड दौरा शुरू होगा, जिसकी कप्तानी जसप्रीत बुमराह को मिली है। 18 अगस्त को ही केएल राहुल का फिटनेस टेस्ट होना है, जिसके बाद उनके खेलने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अगर राहुल फिट नहीं हुए तो मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और संजू की जगह पक्की हो जाएगी। वहीं इशान तीसरे ओपनर होंगे। विश्व कप से पहले भी चयनकर्ता इस गुत्थी को सुलझाना चाहेंगे।