टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन पिछली 4 वनडे पारियों में 4 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। इसके अलावा उन्हें जब भी मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित किया है, लेकिन इसके बावजूद भी इशान की जगह प्लेइंग इलेवन में तो दूर टीम में पक्की नहीं हुई है। ऋषभ पंत और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में इशान किशन को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है। राहुल तो टीम में लौट आए हैं, लेकिन जब पंत आएंगे तो क्या इशान की जगह रहेगी?

किशन को ओपनिंग ही करनी चाहिए- रैना

ऐसे सवालों के बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने इशान का सपोर्ट करते हुए कहा है कि 25 वर्षीय इस बल्लेबाज को ना सिर्फ खिलाना चाहिए बल्कि उन्हें भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करनी चाहिए। रैना ने कहा कि टीम में इशान किशन की मौजूदगी से माहौल काफी पॉजिटिव रहता है और यह मैंने आईपीएल के दौरान अनुभव किया है। उनके टीम में होने से ऋषभ पंत की कमी नहीं खलती।

2016-17 की इस घटना को किया याद

सुरेश रैना ने आगे कहा कि मैं हमेशा से ही इशान के ओपनिंग करने के सपोर्ट में रहा हूं क्योंकि वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो सकारात्मक सोच से टीम का माहौल अच्छा बनाए रखते हैं और ओपनिंग पर अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। सुरेश रैना ने यह बातें 2016-17 में आईपीएल के सीजन को याद करते हुए कही। उस सीजन में रैना और इशान किशन एकसाथ गुजरात लायंस से खेले थे। रैना गुजरात लायंस के कप्तान थे।

धोनी के भी फेवरेट हैं इशान किशन

सुरेश रैना ने इशान के साथ बिताए उस समय को याद करते हुए कहा है कि मैंने उस सीजन में एरॉन फिंच से एक मैच में कहा था कि अगर ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम नहीं खेल रहे हैं तो इशान को ओपनिंग की भूमिका निभानी चाहिए और मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा बाकि आप अपना बैटिंग ऑर्डर देख लीजिए। रैना ने कहा कि मुझे याद है इशान ने राजकोट में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में 4-5 छक्के लगाए थे। रैना ने कहा कि धोनी भी अक्सर इशान किशन पर नजर बनाए रखने की बात कह चुके हैं, क्योंकि उन्होंने इस खिलाड़ी के खेल को काफी करीब से देखा है।