भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से हाथ धोनी पड़ सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों ने बोर्ड के निर्देश के बावजूद रणजी ट्रॉफी के सीजन में खेलना उचित नहीं समझा। अब माना जा रहा है कि सजा के तौर पर शायद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दोने के केंद्रीय अनुबंध को समाप्त कर सकता है।

केंद्रीय अनुबंध से बाहर हो सकते हैं इशान और श्रेयस

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अजीत अगरकर की अगुआई में भारतीय सेलेक्टर्स ने लगभग 2023-24 के लिए केंद्रीय अनुबंध में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है और इसकी घोषणा जल्दी ही की जा सकती है। वहीं इस बार इशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी नहीं खेलने की वजह से इससे बाहर रखा जा सकता है। इस सीजन में इशान किशन ने टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ की बात की बार-बार अनदेखी की और रणजी मुकाबले नहीं खेले। इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह की तरफ से भी कहा गया, लेकिन उन्होंने इसकी भी अनदेखी की।

वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने मुंबई के लिए इस सीजन में शुरुआती मैच खेले, लेकिन फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में आ गए। पहले दो टेस्ट में उन्हें मौका मिला, लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उन्हें कमर में इंजरी भी थी, लेकिन वह ठीक हो गए और मुंबई के लिए क्वार्टर फाइनल में खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने फिटनेस का हवाला देकर इससे किनारा कर लिया तो वहीं एनसीसी ने बीसीसीआई को मेल करके कहा था कि श्रेयस को अब कोई नई परेशानी नहीं है और वह फिट हैं। अब दोनों खिलाड़ियों के इस तरह के रवैये को देखते हुए बीसीसीआई शायद कड़ा फैसला ले। बीसीसीआई की मौजूदा अनुबंध में श्रेयस अय्यर बी तो वहीं इशान किशन सी कैटेगरी में हैं।