मुंबई इंडियंस ((Mumbai Indians) के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने अपनी टीम के जसप्रीत बुमराह की स्थिति के बारे में खुलकर बात की। भारतीय तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी पीठ संबंधी चोट के कारण अब भी मैदान से बाहर हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अब तक अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने में कोई खास प्रगति नहीं की है। दो सप्ताह पहले जब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, तब भी मुंबई इंडियंस का यह तेज गेंदबाज मैदान से बाहर था।
महेला जयवर्धने ने कहा कि मुंबई इंडियंस बुमराह के बारे में अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वह अभी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी रिकवरी की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
महेला जयवर्धने ने बुधवार 19 मार्च 2025 को मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘जसप्रीत एनसीए में हैं और अभी-अभी उन्होंने वहां प्रॉसेस शुरू किया है। उनके बारे में उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा। उनकी प्रगति पर दिन-प्रतिदिन नजर रखी जाएगी। उनका न होना एक चुनौती है और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज होना हमारे लिए हमेशा फायदेमंद होता है।’
महेला जयवर्धने कहा, ‘हमें इंतजार करना होगा या किसी और को आगे आने का मौका तलाशना होगा। मैं इसे इसी तरह देखता हूं। यह हमें कुछ चीजें आजमाने और यह देखने का मौका देता है कि चीजें कैसे काम करती हैं। सीजन का शुरुआती हिस्सा हमें ऐसा करने का मौका देता है।’
जसप्रीत बुमराह ने 2013 से अपना पूरा आईपीएल क्रिकेट मुंबई इंडियंस के लिए खेला है। पिछले कुछ वर्षों में 133 मैच में 165 विकेट लिए हैं। खेलना शुरू करने के बाद से उन्होंने सिर्फ एक ही आईपीएल सीजन मिस किया है। वह सीजन 2023 का था, तब उन्हें पीठ में चोट लगी थी।
मुंबई इंडियंस की टीम में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, रीस टॉपले और कॉर्बिन बॉश (लिजाद विलियम्स की जगह) अन्य फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज हैं। साथ ही कप्तान हार्दिक पंड्या, ऑलराउंडर और अनकैप्ड अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू, अर्जुन तेंदुलकर और राज अंगद बावा भी हैं।
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी MI को उसकी गेंदबाजी योजनाओं पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर सकती है। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर मुख्य रूप से पावरप्ले गेंदबाज हैं। इस कारण उन्हें डेथ ओवर्स में सिद्धहस्त T20 अनुभव की कमी महसूस हो सकती है।
MI के पहले दो IPL 2025 मैच बाहर होंगे। वह अपना अभियान 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ चेन्नई में शुरू करेगा। फिर 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) से खेलेगा। इसके दो दिन बाद मुंबई इंडियंस पहला घरेलू मैच खेलेगा।
MI 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मेजबानी करेगा। इसके बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में 2 मैच (4 अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और 7 अप्रैल को घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ) खेलेगा।