Pakistan Super Luague 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और इससे ठीक पहले बाबर आजम से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति के बारे में सवाल किया गया और उन्होंने इसका जवाब भी दिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ वक्त से काफी खराब रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इस टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी।
क्या पाकिस्तान टीम के खत्म होने के बाद बोलेंगे
अब पीएसएल के शुरू होने से पहले बाबर आजम से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या बाबर आजम तभी बोलेंगे (पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन पर) जब एक दिन पाकिस्तान क्रिकेट खत्म हो जाएगा। बाबर आजम से कहा गया कि मौजूदा टीम का जो प्रदर्शन चल रहा है उस पर आप किस दिन कुछ बोलेंगे, जिस दिन पूरी टीम खत्म हो जाएगी, तब आप बोलेंगे, क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है पाकिस्तान टीम में।
जो बोलना होता है बोल देता हूं
इसका जवाब देते हुए बाबर ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में हो रही बातों पर टिप्पणी करना उनका काम नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां मुझे बोलना होता है वहां मैं बोलता हूं और मैं मीडिया से सामने नहीं बोलूंगा कि क्या करना चाहिए। मुझे जहां जो बोलना होता है मैं कमरे के अंदर बोल देता हूं। मैं यहां आके ढिंढोरा नहीं पीटूंगा कि सोशल मीडिया पर ये होनी चाहिए, ये मेरा काम नहीं है।
पीएसएल में पेशावर जाल्मी के लिए खेलेंगे बाबर
पीएसएल 2025 में बाबर आजम पेशावर जाल्मी के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। इस टीम का पहला मुकाबला इस सीजन में 14 अप्रैल को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ होगा। बाबर इस लीग के जरिए अपने खराब फॉर्म से भी पार पाने की कोशिश करेंगे जो पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशनल लेवल पर लगातार रन बनाने में फेल रहे हैं।