रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज के मुकाबलों में फैंस को भारत के कई सितारों को देखने का मौका मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे कई नाम शामिल थे। हालांकि ज्यादातर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के कमबैक में फ्लॉप रहे। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद कमबैक करते हुए महज छह रन बनाकर आउट हो गए। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह क्यों भारतीय खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने के पक्ष में है।

विराट कोहली रेलवे के खिलाफ मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 15 गेंदे खेली और फिर हिमांशु सांगवान की गेंद पर बोल्ड हो गए। इरफान पठान ने कोहली के बोल्ड होने वाली तस्वीर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। साथ ही एक लंबा कैप्शन भी लिखा।

इरफान पठान ने इंस्टाग्राम पर डाला पोस्ट

इरफान पठान ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय घरेलू क्रिकेट अनोखी चुनौतियां पेश करता है खासतौर पर रेस बॉल से। ये चुनौतियां सर्दियों के महीनों में सामने आती है। पिचों में और भी बहुत कुछ है, और जिन गेंदबाजों का आपने कभी सामना नहीं किया है वे वास्तव में आपको हैरान कर सकते हैं। उत्तर भारत में, काली मिट्टी पिच के व्यवहार को बदल देती है, जबकि भारत के पश्चिम में वही गेंदबाज आपकी बिल्कुल नए तरीके से परीक्षा ले सकता है। आप रन बना सकते हैं या आउट हो सकते हैं, लेकिन इसमें इसके अलावा भी बहुत कुछ है। यही कारण है कि मैं वर्तमान भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने में अधिक से अधिक समय बिताने की वकालत कर रहा हूं।’

विराट कोहली ने अलीबाग में किया था प्रदर्शन

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दौर में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। उन्होंने नवंबर 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने से पहले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ की निगरानी में अभ्यास किया था। इस भारतीय बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने लगातार इस तरह की गेंदों पर अपना विकेट गंवाया था। कोहली ने जमीन की तरफ देखा और इसके बाद चुपचाप पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही दर्शक भी वापस लौटने लगे। दर्शकों को अभी दिल्ली की दूसरी पारी में कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखने का मौका मिलेगा।