न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन शनिवार को गया। इससे पहले माना जा रहा था कि शायद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शमी लगातार घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं और अब उन्हें फिटनेस संबंधी समस्या भी नहीं है इसके बावजूद उन्हें इग्नोर किए जाने के बाद अब सवाल ये है कि क्या अब उनकी वापसी होगी या नहीं।

शमी के लिए बंद नहीं हुए हैं टीम के दरवाजे

शमी की भारतीय टीम में वापसी होगी या नहीं इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को लगता है कि उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं। शमी ने भारत के लिए आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था जिसमें भारत चैंपियन बना था। इसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि कई महीनों तक टीम से बाहर रहने के बावजूद इरफान पठान को लगता है कि शमी में अभी भी नेशनल टीम में वापसी करने की काबिलियत है।

इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आखिर मोहम्मद शमी का भविष्य क्या है। वह कोई ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो कल आए कुछ मैच खेले और चले गए। उन्होंने 450-500 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं जो बहुत बड़ी संख्या है। अगर आपने 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं और फिर आपको टीम से बाहर कर दिया जाता है और आपकी फिटनेस पर सवाल उठाए जाते हैं तो ऐसा सबके साथ होता है। जब तक आप क्रिकेट खेलते हैं आपको खुद को साबित करते रहना पड़ता है।

‘बांग्लादेश में गलत हो रहा है, मुस्ताफिजुर को लेकर सही फैसला किया गया’; BCCI के सर्मथन में उतरे अजहरुद्दीन

आईपीएल 2026 में करना चाहिए बेस्ट प्रदर्शन

इरफान पठान ने आगे सुझाव दिया कि शमी को टीम में वापसी के लिए आईपीएल 2026 में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि शमी ने घरेलू क्रिकेट में अब तक 200 ओवर फेंक चुके हैं। 200 ओवर फेंकने के बाद अगर फिटनेस की बात है तो फिटनेस तो पहले ही दिख चुकी है। इसमें और क्या सुधार चाहि, यह तो सिर्फ सेलेक्शन कमेटी ही जानती है कि वे क्या सोच रहे हैं। अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं आईपीएल खेलने जाता और धमाल मचा देता।

इरफान ने आगे कहा कि मैं नई गेंद लेता और उस लेवल पर परफॉर्म करता। डोमेस्टिक क्रिकेट परफॉर्मेंस की बात होती है लेकिन जब आईपीएल आता है और आप अपनी पुरानी लय और फिटनेस दिखाते है, तो कोई भी आपको नजरअंदाज नहीं कर सकता। पूरी दुनिया आईपीएल देखती है और अगर आप वहां परफॉर्म करते हैं तो आप स्क्वॉड में अपनी जगह फिर से बना लेते हैं। मेरा मानना ​​है कि उनके लिए दरवाजे बंद नहीं होने चाहिए।

नितीश-यशस्वी आउट, श्रेयस इन, रोहित-गिल ओपनर; न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11