ईरानी कप 2024 में मुंबई के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सरफराज खान का जलवा देखने को मिला है। 26 साल के इस बल्लेबाज ने डबल सेंचुरी ठोक दी है। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठना पड़ा था।

विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल की वापसी के कारण उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले डबल सेंचुरी ठोक दिया है। ऐसे में टीम चुनते वक्त अब किसी अन्य बल्लेबाज को मौका देने पर शायद ही विचार किया जाए।

ईरानी कप में सबसे बड़ी पारी वसीम जाफर के नाम

सरफराज खान से पहले वसीम जाफर, युवराज सिंह और रवि शास्त्री समेत 10 बल्लेबाजों ने ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ा था। ईरानी कप में सबसे बड़ी पारी वसीम जाफर के नाम है। यशस्वी जायसवाल भी इस लिस्ट में हैं। उन्होंने मुंबई के लिए 2018 में 286 रन की पारी खेली थी। दूसरे नंबर पर मुरली विजय हैं। उन्होंने 2012 में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए 266 रन की पारी खेली थी।

Irani Cup: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बेंच पर बैठे सरफराज खान, ईरानी कप में ठोक दिया शानदार शतक

ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीरनटीमविपक्षी टीममैदानमैच की तारीख
वसीम जाफर286विदर्भरेस्ट ऑफ इंडियानागपुर14 मार्च 2018
मुरली विजय266रेस्ट ऑफ इंडियाराजस्थानबेंगलुरु21 सितम्बर 2012
प्रवीण आमरे246रेस्ट ऑफ इंडियाबंगालबेंगलुरु02 नवम्बर 1990
सुरिंदर अमरनाथ235*दिल्लीरेस्ट ऑफ इंडियादिल्ली23 अक्टूबर 1980
रवि शास्त्री217रेस्ट ऑफ इंडियाबंगालबेंगलुरु02 नवम्बर 1990
यशस्वी जायसवाल213रेस्ट ऑफ इंडियामध्य प्रदेशग्वालियर01 मार्च 2023
पार्थशास्त्री शर्मा206रेस्ट ऑफ इंडियाबम्बईवानखेड़े27 जनवरी 1978
युवराज सिंह204*रेस्ट ऑफ इंडियामुंबईजयपुर01 अक्टूबर 2010
ऋद्धिमान साहा203*रेस्ट ऑफ इंडियागुजरातब्रेबोर्न20 जनवरी 2017
गुंडप्पा विश्वनाथ200*कर्नाटकरेस्ट ऑफ इंडियाअहमदाबाद25 अक्टूबर 1974
सरफराज खान200*मुंबईरेस्ट ऑफ इंडियालखनऊ01 अक्टूबर 2024