युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और युवराज सिंह के अर्धशतक की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार 11 हार के क्रम को तोड़ते हुए बुधवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर आईपीएल आठ में पहली जीत दर्ज की।

दिल्ली ने पंजाब के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अग्रवाल (68) और युवराज (55) के बीच तीसरे विकेट की 106 रन की साझेदारी की मदद से 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाकर मौजूदा टूर्नामेंट में तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की। पंजाब की तीन मैचों में यह दूसरी हार है।

अग्रवाल ने 48 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े जबकि युवराज की 39 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। दिल्ली की टीम इस तरह आईपीएल में लगातार 12 मैच हारने वाली एकमात्र टीम बनने के दाग से भी बच गई।

किंग्स इलेवन पंजाब ने इससे पहले वीरेंद्र सहवाग (47) और रिद्धिमान साहा (39) की उम्दा पारियों की बदौलत सात विकेट पर 165 रन बनाए। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी भी की जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने तीसरे ओवर में ही श्रेयष अय्यर (06) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने संदीप शर्मा की गेंद पर डीप थर्ड मैन पर अनुरीत सिंह को कैच थमाया।

अग्रवाल हालांकि लय में दिखे। उन्होंने संदीप चौके के साथ खाता खोलने के बाद अनुरीत पर भी लगातार दो चौके मारे। कप्तान जेपी डुमिनी ने भी अनुरीत और संदीप की गेंदों को बाउंड्री के दर्शन कराए और अग्रवाल के साथ मिलकर सातवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।

डुमिनी हालांकि इसके बाद रन आउट हो गए जिससे टीम को 53 रन के स्कोर दूसरा झटका लगा। उन्होंने 19 गेंद में 21 रन बनाए।

आईपीएल आठ की नीलामी में सबसे महंगे बिके युवराज इसके बाद मैदान पर उतरे। युवराज ने मिशेल जॉनसन पर तीन चौके जड़कर अपने तेवर दिखाए। अग्रवाल ने भी ग्लेन मैक्सवेल पर लॉनग ऑन पर पारी का पहला छक्का जड़ा। दोनों ने 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

दिल्ली को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 64 रन की दरकार थी। अग्रवाल ने 15वें ओवर में जॉनसन को निशाना बनाते हुए उन पर दो चौकों और एक छक्का जड़कर रन गति बढ़ाने की कोशिश की। वह हालांकि इस बीच भाग्यशाली रहे जब संदीप ने जॉनसन की गेंद पर उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया। उन्होंने इस ओवर में 37 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया।

युवराज ने अगले ओवर में अक्षर पटेल पर दो छक्कों के साथ रन और गेंद के बीच के अंतर को कम किया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अनुरीत पर छक्के के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

दिल्ली को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी और लगातार गेंदों पर युवराज और अनुरीत का विकेट गंवाने के बावजूद उसे यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। अनुरीत की गेंद पर संदीप ने युवराज का शानदार कैच लपका जबकि अग्रवाल बोल्ड हुए।

इससे पहले मुरली विजय (19) और सहवाग ने दिल्ली को सतर्क शुरुआत दिलाई। विजय ने डोमीनिक जोसफ मुथ्थुस्वामी के ओवर में चौका और छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाए लेकिन पांचवें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज ने उन्हें प्वॉइंट पर कप्तान जेपी डुमिनी के हाथों कैच करा दिया।

सहवाग और साहा ने इसके बाद पारी को संभाला। साहा ने आते ही डोमीनिक पर छक्का जड़ा। सहवाग ने नौवें ओवर में इमरान ताहिर को निशाना बनाते हुए उनकी लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़े। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 73 रन तक पहुंचाया।

साहा ने मैथ्यूज और नाथन कोल्टर नाइल की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया। वह हालांकि इसके बाद लेग स्पिनर अमित मिश्रा की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। उन्होंने 28 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के मारे।

सहवाग ने भी अगले ओवर में डुमिनी का स्वागत छक्के के साथ किया लेकिन अगली गेंद पर कोल्टर नाइल को कैच दे बैठे। सहवाग की 41 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दो सबसे आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवेल इसके बाद मैदान पर थे। मैक्सवेल ने ताहिर पर डीप मिडविकेट के ऊपर से दो छक्के जड़े लेकिन इस लेग स्पिनर ने उन्हें कवर में मनोज तिवारी के हाथों कैच करा दिया।

मिलर भी डुमिनी की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए। उन्होंने सात गेंद में पांच रन बनाए। कप्तान जॉर्ज बैली (19) और अक्षर पटेल (13) ने 19वें ओवर में अमित मिश्रा पर एक-एक छक्का जड़कर 19 रन बटोरे और टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। ये दोनों हालांकि पारी की अंतिम दो गेंद पर ताहिर का शिकार बने। दोनों ने छठे विकेट के लिए 28 रन जोड़े।

दिल्ली की टीम की ओर से ताहिर ने 43 रन देकर तीन जबकि डुमिनी ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाए।
किंग्स इलेवन पंजाब:

मुरली विजय का डुमिनी बो मैथ्यूज 19
वीरेंद्र सहवाग का कोल्टर नाइल बो डुमिनी 47
रिद्धिमान साहा बो मिश्रा 39
डेविड मिलर बो डुमिनी 05
ग्लेन मैक्सवेल का तिवारी बो ताहिर 15
जॉर्ज बैली का अय्यर बो ताहिर 19
अक्षर पटेल का मैथ्यूज बो ताहिर 13
रिषि धवन नाबाद 00

अतिरिक्त: 08,
कुल: 20 ओवर में सात विकेट पर: 165 रन
विकेट पतन: 1-33, 2-104, 3-115, 4-131, 5-137, 6-165, 7-165

गेंदबाजी:
कोल्टर नाइल 3-0-14-0
डोमीनिक 3-0-24-0
मैथ्यूज 3-0-23-1
मिश्रा 4-0-34-1
ताहिर 4-0-43-3
युवराज 1-0-9-0
डुमिनी 2-0-16-2

दिल्ली डेयरडेविल्स:

मयंक अग्रवाल बो अनुरीत 68
श्रेयस अय्यर का अनुरीत बो संदीप 06
जेपी डुमिनी रन आउट 21
युवराज सिंह का संदीप बो अनुरीत 55
एंजेलो मैथ्यूज नाबाद 06
केदार जाधव का अनुरीत बो अक्षर 03
मनोज तिवारी नाबाद 00

अतिरिक्त: 10
कुल: 19.5 ओवर में पांच विकेट पर: 169 रन
विकेट पतन: 1-23, 2-53, 3-159, 4-159, 5-165

गेंदबाजी:
संदीप 4-0-30-1
अनुरीत 4-0-33-2
जॉनसन 4-0-43-0
धवन 3-0-23-0
पटेल 3.5-0-28-1
मैक्सवेल 1-0-10-0

For Updates Check Hindi News; follow us on Facebook and Twitter