वेंकट कृष्ण बी। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) असमंजस की स्थिति में है। कप्तान संजू सैमसन ने फ्रेंचाइजी से अलग होने की इच्छा जताई है। अब फ्रेंचाइजी के सामने सबसे बड़ी दुविधा यह है कि क्या वह सैमसन के अनुरोध को स्वीकार करके उन्हें फिर से ऑक्शन पूल में जाने दे या फिर ट्रेड कर ले।
पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले सैमसन को रिटेन करने के बाद राजस्थान अभी भी इस खिलाड़ी को अगले दो सीजन के लिए अपने साथ रख सकता है, लेकिन द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा होने के लिए खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी दोनों को मतभेदों को दूर करना होगा।
संजू सैमसन को ही क्यों जोड़ना चाहती है चेन्नई सुपर किंग्स? ये हैं 4 प्रमुख कारण
राजस्थान रॉयल्स के पाले में गेंद
अगर राजस्थान रॉयल्स इस खिलाड़ी को रिलीज करने से मना करती है तो सैमसन के पास टीम में बने रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। आईपीएल के नियमों के तहत यह अधिकार फ्रेंचाइजी को दिया गया है, जिसने इस खिलाड़ी के साथ तीन साल का करार किया है।
फ्लेंमिंग-सैमसन की मुलाकात
राजस्थान रॉयल्स के खेमे में इस हलचल पर चेन्नई सुपर किंग्स की पैनी निगाहें हैं, जिन्होंने इस खिलाड़ी को साइन करने में रुचि दिखाई है। आईपीएल 2025 के समापन के बाद सैमसन ने अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट सीजन के दौरान सीएसके प्रबंधन और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग से भी मुलाकात की थी।
चेन्नई-राजस्थान के बीच कैसे होगी ट्रेड डील? सैमसन की समस्या सुलझा सकते हैं ये 2 खिलाड़ी
ये है पेंच
जानकारी के अनुसार चेन्नई 30 वर्षीय खिलाड़ी को नकद ट्रेड डील के जरिए अपने साथ जोड़ना चाहती है, लेकिन इसमें एक पेंच है। राजस्थान रॉयल्स चाहती है कि वह चेन्नई के दो खिलाड़ियों एक्चेंज करना चाहती है। सीएसके की नीति के अनुसार पांच बार की चैंपियन टीम ने अन्य फ्रेंचाइजियों के साथ खिलाड़ियों का ट्रेड किया है। 2021 सीजन से पहले राजस्थान से रॉबिन उथप्पा को अपने साथ जोड़ा था। यह पूरी तरह से कैश डील था।
कोलकाता नाइट राइडर्स भी ट्रेड में ले रही रुचि
जानकारी के अनुसार सीएसके के अलावा ट्रांसफर विंडो में सक्रिय रहने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स भी ट्रेड में रुचि रखती है। उसके पास कोई प्रमुख भारतीय विकेटकीपर नहीं है। हालांकि, सैमसन कई कारणों से चेन्नई से जुड़ने के इच्छुक हैं। फ्रेंचाइजी ने एक सीजन पहले भी खिलाड़ी को साइन करने की कोशिश की थी, लेकिन बातचीत कभी आगे नहीं बढ़ पाई।
सैमसन को रिलीज करना आसान नहीं
इस बार राजस्थान भी विकल्प तलाश रही है। ऐसे में थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी के साथ उनके पास दो ओपनर बल्लेबाज हैं और विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल हैं। सैमसन को रिलीज करने से राजस्थान रॉयल्स के पास मध्यक्रम को मजबूत करने का विकल्प होगा। संजू 2013 से फ्रेंचाइजी का चेहरा रहे हैं, ऐसे में यह आसान फैसला भी नहीं होगा।
शुभमन गिल ICC टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 9 से 13वें नंबर पर क्यों चले गए
ऑक्शन में आ सकते हैं सैमसन
मामले की जानकारी रखने वालों के अनुसार अगर राजस्थान और चेन्नई के बीच डील नहीं होती है तो सैमसन ऑक्शन में आ सकते हैं। अगर राजस्थान किसी खिलाड़ी के बदले सैमसन को ट्रेड करने की इच्छुक है तो भी विकल्प कम ही है। सैमसन की कीमत (18 करोड़ रुपये) पर ज्यादातर टीमें आमतौर पर बड़े खिलाड़ी खरीदती हैं। राजस्थान कोई कदम उठाता है तो इसका असर चेन्नई खेमे में भी देखने को मिलेगा। अगर सैमसन ऑक्शन पूल में आते हैं तो चेन्नई को कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा ताकि वे उन पर भारी खर्च कर सकें।
