कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को जाक कैलिस को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। वह ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे तो चार साल तक इस फ्रेंचाइजी के कोच की जिम्मेदारी निभाने के बाद इंग्लैंड के कोच बन गए हैं।
वर्ष 2011 से खिलाड़ी के रूप में केकेआर से जुड़े रहे और पिछले साल बल्लेबाजी सलाहकार और मेंटर बने कैलिस ने 2012 और 2014 में टीम को दो आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
अपनी नई भमिका पर कैलिस ने कहा, ‘‘केकेआर भारत में मेरा परिवार है और 2011 से यह जुड़ाव मेरे लिए सबसे मजेदार अनुभव में से रहा है। मैं नयी चुनौती को लेकर उत्सुक हूं और केकेआर परिवार के हिस्से के रूप में सम्मानित महसूस करता हूं।’’
खेल के महान खिलाड़ियों में शामिल कैलिस ने एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट दोनों में 10 हजार से अधिक रन बनाए और क्रमश: 273 और 292 विकेट हासिल किए।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें