IPL Schedule 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का शेड्यूल (IPL 2023 Schedule) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जारी कर दिया है। 31 मार्च से 28 मई के बीच टूर्नामेंट खेला जाएगा। 70 लीग मैच खेले जाएंगे। दो ग्रुप में 5-5 टीमों को बांटा गया है। कोई भी टीम अपने ग्रुप वाली टीम से दो मैच खेलेगी। दूसरे ग्रुप वाले से एक-एक मैच। पहला मैच पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर 1 अप्रैल को खेला जाएगा। 2 अप्रैल को भी डबल हेडर होगा। यानी पहले तीन दिन में ही सभी टीमें एक-एक मैच खेल लेंगी। आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 18 डबल हेडर होंगे।

तीन सीजन बाद टूर्नामेंट का आयोजन होम और अवे फॉर्मेट में होगा। यानी टीम एक मैच घरेलू मैदान और दूसरा मैच दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर खेलेगी। एक टीम 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी और 7 मैच बाहर खेलेगी। लीग स्टेज का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा। लीग स्टेज के मुकाबले 12 स्थान पर खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को क्रमशः धर्मशाला और गुवाहाटी में दो-दो घरेलू मैच खेलने हैं।

आईपीएल 2022 में दो नई टीमों की एंट्री हुई थी

कोरोना के कारण आईपीएल 2020 भारत से बाहर आयोजित हुआ था। वहीं आईपीएल 2021 के कुछ मैच भारत में हुए थे। कोरोना के मामले सामने आने बाद इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया था। आईपीएल 2022 भारत में हुआ, लेकिन मुंबई में इसके सारे लीग मैच हुए। आईपीएल 2022 में दो नई टीमों की एंट्री हुई थी। गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की ये टीमें थीं। इस बार भी टूर्नामेंट में 10 टीमें होंगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात की टीम खिताब जीती थी।

Source – IPL Website

रॉजस्थान रॉयल्स को झटका

बता दें कि आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी होने से पहले आईपीएल 2022 की उपविजेता रॉजस्थान रॉयल्स (RR) को बड़ा झटका लगा। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पीठ की लंबे समय से चल रही परेशानी के कारण इस साल आईपीएल में नहीं खेल पायेंगे। कृष्णा अगस्त 2022 के बाद से नहीं खेले हैं और वह स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण रिहैबिलिटेश कर रहे हैं। उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने जानकारी दी है कि कृष्णा आईपीएल टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।