इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। हालांकि, मैच में उसके कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला नहीं चला। राजस्थान से मिले 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गई। दोनों बल्लेबाज 2.4 ओवर में 16 रन के भीतर आउट हो गए।
वॉर्नर को पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। वे 4 गेंद पर सिर्फ 4 रन ही बना सके। इस दौरान एक चौका लगाया। आर्चर और वॉर्नर का मुकाबला पिछले साल एशेज से होता आ रहा है। हर बार आर्चर ही भारी पड़े हैं। वॉर्नर आईपीएल में 4 साल बाद पहले ओवर में आउट हुए। पिछली बार 2016 में अशोक डिंडा ने उन्हें पहले ओवर में आउट किया था। हैदराबाद के कप्तान का बल्ला इस आईपीएल में खामोश ही रहा है। उन्होंने 10 मैच में सिर्फ 335 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 37.22 रहा है। उनके प्रतिष्ठा के मुताबिक यह प्रदर्शन बेहतरीन नहीं है।
दूसरी ओर, मैच में हैदराबाद को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाने वाले विजय शंकर ने मैच के दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे इस सीजन में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। शंकर ने राजस्थान के खिलाफ 51 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। उन्होंने 51वीं गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया था। उनके चौके के साथ ही हैदराबाद की टीम ने मैच समाप्त किया था।
ओवरऑलर रिकॉर्ड की बात करें तो शंकर आईपीएल में 50 से ज्यादा गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरी ओर, उनके और मनीष पांडे के बीच हुई शतकीय साझेदारी हैदराबाद के लिए कुल 24वीं 100+ रन की साझेदारी है। पहली बार इस साझेदारी में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। इससे पहले कम से कम एक विदेशी बल्लेबाज जरूर शामिल था। वहीं, राजस्थान के आर्चर ने इस सीजन में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मुंबई के कीरोन पोलार्ड की बराबरी की, लेकिन पोलार्ड ने 20वें ओवर में कुल 17 और आर्चर ने 16 गेंद खेले हैं।