आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा 15 अप्रैल को करेगी जिसके लिए भारतीय चयन समिति की बैठक मुंबई में होगी। हालांकि एमएसके प्रसाद ने कहा है कि उनकी समिति के सदस्य आईपीएल के प्रदर्शन को किसी भी तरह से तवज्जो नहीं देंगे। भारत के कप्तान विराट कोहली, जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेल के लिए मुंबई में होंगे, के भी अगले सोमवार को बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।
इससे पहले विराट कोहली ने भी कहा था कि जब वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़िों को चयन होगा तो आईपीएल प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखेगा। एमएसके प्रसाद ने अब कप्तान की बात का समर्थन किया है। बता दें कि चयनकर्ताओं के पास टीम की घोषणा करने के लिए एक और सप्ताह था। लेकिन समिति ने 15 अप्रैल को ही टीम के ऐलान का फैसला किया। इससे यही संदेश जाता है कि चयनकर्ता आईपीएल आंकड़ों से प्रभावित नहीं होंगे।
चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम आईपीएल को ध्यान में रख रहे हैं। लेकिन क्या आईपीएल में एक मजबूत प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को किसी अनिर्धारित स्लॉट को भरने में मदद मिलेगी? “नहीं, वास्तव में नहीं। हम काफी स्पष्ट हैं।”
अब यह बात बिल्कुल स्पष्ट हो चुकी है कि वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम पर आईपीएल का कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि वर्ल्ड कप टीम को टी-20 टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुना जाना चाहिए। गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का आगाज इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका से होना है। वहीं, टूर्नामेंट में भारत चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 16 जून को मैनचेस्टर में भिड़ेगा।
