आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली और डेविड वॉर्नर का नाम सबसे ऊपर है। दोनों ने 66 बार 50+ स्कोर बनाए हैं, जिसमें कोहली के 8 शतक और 58 अर्धशतक जबकि वॉर्नर के 4 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने 2016 में 973 रनों के साथ एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया जो आज भी कायम है। वहीं वॉर्नर ने 2015 में ऑरेंज कैप जीतकर अपनी बादशाहत साबित की थी।

धवन और रोहित का शानदार प्रदर्शन

इस सूची में अगले दो नाम हैं शिखर धवन और रोहित शर्मा। धवन ने 53 बार 50+ स्कोर बनाए जिसमें 2 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रोहित ने 45 बार यह कारनामा किया, जिसमें 2 शतक और 43 अर्धशतक हैं। धवन की निरंतरता और रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें आईपीएल के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार किया है। धवन 6769 रनों के साथ आईपीएल के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि रोहित 6628 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

कोहली का टी20 में रिकॉर्ड तोड़ सफर

विराट कोहली ने हाल ही में अपने 386वें टी20 पारी में 13,000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने। उनसे पहले केवल वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने 381 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। कोहली ने 2021 में 299 पारियों में 10,000 टी20 रन पूरे किए थे, जो उस समय तीसरा सबसे तेज था। उनके 8004 रन आईपीएल में आए हैं, जो उन्हें लीग का सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनाता है। कोहली की यह उपलब्धि उनकी निरंतरता और फिटनेस का प्रमाण है, जो उन्हें टी20 क्रिकेट का बेताज बादशाह बनाती है।

PlayerInnsRunsHS1005050+
डेविड वार्नर184656512646266
विराट कोहली2518253113*85866
शिखर धवन2216769106*25153
रोहित शर्मा2586710109*24345
केएल राहुल1294949132*43943
एबी डी विलियर्स1705162133*34043
सुरेश रैना2005528100*13940
फाफ डु प्लेसिस1414652963838
क्रिस गेल1414965175*63137
गौतम गंभीर1524217933636
आजिंक्य रहाणे1784863105*23234

आईपीएल 2025: बल्लेबाजों का जलवा

आईपीएल 2025 में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 में 287/3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था और 2025 में भी उन्होंने 286/6 का विशाल स्कोर बनाकर अपनी ताकत दिखाई। पंजाब किंग्स ने भी 245/6 का स्कोर बनाकर बल्लेबाजी की गहराई का प्रदर्शन किया। इन बड़े स्कोरों ने आईपीएल को बल्लेबाजों का गढ़ साबित किया है, जहां छोटी बाउंड्री और सपाट पिचें रनों की बारिश करवाती हैं।