IPL auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई दिग्गजों का मानना है कि पंत इस बार भारी-भरकम रकम पर बिकने वाले हैं। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि पंत इस नीलामी में मिचेल स्टार्ट के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। स्टार्क को आईपीएल 2024 की नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये मिले थे और वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।
पंत के मिल सकते हैं 25 करोड़ से भी ज्यादा
अब ऋषभ पंत को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी भविष्यवाणी करके बताया है कि वो इस नीलामी में कितने करोड़ में बिक सकते हैं। पंत थ्री डी खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के साथ-साथ कप्तानी भी कर सकते हैं। जाहिर है इस बार कई टीमें जिनके पास कप्तान नहीं हैं वो पंत को टारगेट कर सकते हैं। पंत के बारे में बात करते हुए रैना का मानना है कि मैदान पर उनके प्रदर्शन साथ ही मैदान के बाद उनकी जिस तरह की प्रतिष्ठा है उसे देखते हुए उन्हें 25 करोड़ से अधिक की राशि मिल सकती है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही में एक चर्चा में कहा कि पंत को मैदान पर अपने कौशल के अलावा क्रिकेट के बाहर की प्रतिष्ठा के कारण आसानी से 25 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिल सकती है। रैना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि हमें इसे एक अवसर के रूप में देखना चाहिए। अगर आप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को देखें तो उन्हें बड़ी रकम मिल रही है तो हमारे देश के खिलाड़ियों को क्यों नहीं। पंत एक कप्तान के साथ-साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज भी हैं। अगर आप उनकी ब्रांड वैल्यू भी देखें तो व एंडोर्समेंट के लिए अच्छे हैं, इसलिए उन्हें भी पैसा मिलना चाहिए। वो 25-30 करोड़ के बीच बिक सकते हैं और वो इसके हकदार भी हैं।
रैना ने आगे कहा कि ऋषभ पंत में किसी भी टीम को विनर बनाने की क्षमता है। उन्होंने दिल्ली के लिए कप्तानी की और वहां बहुत मेहनत भी की। सीएसके को टीम बनानी है, लेकिन उनसे पास 55 करोड़ बचे हैं। अगर वो एक खिलाड़ी को 25-30 करोड़ में खरीदते हैं तो उन्हें 18 खिलाड़ियों की टीम बनानी है। पंजाब के पास 110.50 करोड़ है और आरसीबी के पास 83 करोड़ है तो मुझे लगता है कि पंत इन दो टीमों के निशाने पर होंगे क्योंकि इन्हें कप्तान की तलाश है।