चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में शामिल है जिसने 5 बार खिताब जीता है। चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने कई खिलाड़ियों को ग्रूम किया है जिसमें तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी शामिल हैं। चाहर को धोनी के काफी करीब माना जाता है लेकिन चेन्नई ने मेगा ऑक्शन से पहले दीपक चाहर को रिटेन नहीं किया। चाहर चेन्नई के लिए खेलना चाहते हैं लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि अगर चेन्नई नहीं तो वह किस टीम के लिए खेलना चाहेंगे।
दीपक चाहर को अपनी काबिलियत पर भरोसा
दीपक चाहर के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा कि उन्हें यकीन है कि चेन्नई उनके लिए ऑक्शन में बोली जरूर लगाएगी। चाहर ने कहा, “पिछले मेगा ऑक्शन में भी उन्होंने मुझे रिटेन नहीं किया था। लेकिन उन्होंने मेरे लिए पूरी ताकत लगाई और मुझे वापस खरीद लिया। मुझे नहीं पता कि इस साल क्या होगा, लेकिन मुझे पता है कि अब मेरी प्रतिभा को अधिक महत्व दिया जाएगा। पावरप्ले में लगभग 90-100 रन बनाए जा रहे हैं और यही कारण है कि टीमें अक्सर 200 से अधिक रन बना रही हैं। मैंने साबित कर दिया है कि खेल के उस चरण में रन सीमित करने में मैं कितना अहम हो सकता हूं।”
दीपक चाहर चाहते हैं राजस्थान लगाए बोली
दीपक चाहर ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स उनके लिए बोली लगाए। चाहर ने कहा, “मुझे लगता है कि चेन्नई मेरे लिए फिर से बोली लगाएगी। मैं फिर से पीली जर्सी पहनना चाहूंगा और अगर ऐसा नहीं होता है, तो मैं चाहूंगा कि राजस्थान रॉयल्स मेरे लिए बोली लगाए।” दीपक चाहर घरेलू क्रिकेट राजस्थान की ओर से ही खेलते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेंशन लिस्ट
सीएसके ने अगले सीजन यानी आईपीएल 2025 के लिए जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था उसमें रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे और एमएस धोनी शामिल हैं। टीम के पास अब एक आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड है जिसका वह ऑक्शन में प्रयोग कर सकती है।
ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
मथीशा पथिराना (13 करोड़)
शिवम दुबे (12 करोड़)
रविंद्र जडेजा (18 करोड़)
एमएस धोनी (4 करोड़)