IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब मेें किया जाएगा। इस ऑक्शन के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स एक मजबूत टीम का निर्माण करने की पूरी कोशिश करेगी। इस नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था और इसके इर्द-गिर्द की नई टीम को बनाने की कोशिश की जाएगी। अब 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद इस टीम के पास कितने स्लाट हैं साथ ही पर्स में कितने पैसे बचे हैं इन सारी बातों की जानकारी आपको देते हैं।

सीएसके के पास 20 जगह है खाली

सीएसके ने अगले सीजन यानी आईपीएल 2025 के लिए जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था उसमें रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे और एमएस धोनी शामिल हैं। इस टीम ने 6 में से 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसकी वजह से अब ये टीम एक आरटीएम के इस्तेमाल नीलामी के दौरान कर सकती है। सीएसके ने इन 5 खिलाड़ियों में से एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन किया है। इस टीम के पास अब 20 जगह खाली है जिसमें 13 भारतीय खिलाड़ी जबकि 7 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

सीएसके के पर्स में बचे हैं 55 करोड़ रुपये

सीएसके ने अगले सीजन के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़, मथीशा पथिराना को 13 करोड़, शिवम दुबे को 12 करोड़, रविंद्र जडेजा को 18 करोड़ जबकि एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में 4 करोड़ में रिटेन किया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर इस टीम ने पहले ही 65 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं इस स्थिति में इस टीम के पास अब 55 करोड़ रुपये बचे हैं और इसके साथ ही वो नीलामी में उतरेंगे। इस बार बीसीसीआई ने टीम के पर्स को बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया है।

सीएसके की नीलामी से पहले पूरी स्थिति

रिटेंशन 1- ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
रिटेंशन 2- मथीशा पथिराना (13 करोड़)
रिटेंशन 3- शिवम दुबे (12 करोड़)
रिटेंशन 4- रविंद्र जडेजा (18 करोड़)
रिटेंशन 5- एमएस धोनी (4 करोड़)

खर्च की गई रकम- (120 करोड़ में से) 65 करोड़ रुपये
नीलामी के लिए बचा हुआ पर्स- 55 करोड़ रुपये
आरटीएम की संख्या- 1